Friday , November 15 2024
Breaking News

अपनी पत्नी पर कन्हैया कुमार की टिप्पणी पर भड़के फडणवीस बोले-जिस तरह से उन्होंने मेरी पत्नी के खिलाफ मीम्स बनाए और टिप्पणियां की उन्हें पानी में डूब जाना चाहिए

मुंबई भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राकांपा-एसपी प्रमुख शरद पवार को भीष्म पितामाह बताया। उन्होंने कहा कि शरद पवार राजनीतिक दलों और परिवारों को तोड़ने में भीष्म पितामाह थे।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की विवादास्पद टिप्पणियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। भाजपा नेता फडणवीस ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए हुए कहा कि विपक्ष को मालूम चल गया कि वे महायुति को हरा नहीं सकते हैं, इसलिए उनपर और उनकी पत्नी अमृता पर निशाना साधा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका मानना है कि सत्य की ही जीत होगी। फडणवीस ने कहा कि जिस तरह से उनकी पत्नी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई, इसे देखते हुए विपक्ष को पानी में डूब जाना चाहिए। उन्होंने इस कृत्य को शर्मनाक बताया।

विपक्ष पर साधा निशाना 
एक साक्षात्कार में देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री गलत नहीं कहते कि महिलाओं के विकास और महिलाओं के नेतृत्व वाले सामाजिक सुधारों पर ध्यान देना चाहिए। पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार अपने द्वारा की गई किसी भी जांच में मेरे खिलाफ कुछ नहीं सकें। मेरी पत्नी द्वारा इंस्टाग्राम पर रील डालने के बाद उन्होंने मेरे खिलाफ व्यक्तिगत हमले शुरू हमले शुरू कर दिए।” उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई पढ़ा-लिखा व्यक्ति मेरे पत्नी के खिलाफ किए गए विवादित टिप्पणियों को देखेगा को वह शर्मिंदा होगा। मैंने अपनी पत्नी से कहा कि राजनीति में संयम बनाकर रखना होगा।”

फडणवीस ने आगे कहा, “जिस तरह से उन्होंने मेरी पत्नी के खिलाफ मीम्स बनाए और टिप्पणियां की उन्हें पानी में डूब जाना चाहिए। अगर आपको लड़ना है तो सामने आकर लड़ो। यह किस तरह की लड़ाई है? मैं इस मामले में बहुत धैर्यवान हूं। मैं उनकी लड़ाई समझता हूं और इसमें मैं उन्हें हरा दूंगा।” भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राकांपा-एसपी प्रमुख शरद पवार को भी लेकर प्रतिक्रियी दी। उन्होंने कहा कि शरद पवार राजनीतिक दलों और परिवारों को तोड़ने में भीष्म पितामाह थे।

महाराष्ट्र में अगले हफ्ते चुनाव
बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।