Tuesday , December 3 2024
Breaking News

आज का राशिफल: 01 नवंबर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा। आपको किसी सरकारी योजनाओ का पूरा लाभ मिलेगा। आपकी संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। कोई काम यदि पूरा करने में आपको समस्या आ रही थी, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपकी कोई गलतियां परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको उनसे मांफी मांगनी पड़ेगी। कार्यक्षेत्र में कोई आपकी छवि को खराब करने की कोशिश कर सकता है, इसलिए आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपके खर्चे बढ़ेंगे, लेकिन आपको अपनी इन्कम पर भी पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपका कोई काम अटक सकता है। बिजनेस में आप किसी को पार्टनर ना बनाएं। यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे पूरा अवश्य करना होगा। आपको कार्यक्षेत्र में किसी से कोई मन की बात शेयर करने से बचना होगा, क्योंकि बाद में वह इसका फायदा उठा सकते हैं।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपके किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आप किसी से कोई काम बहुत ही सोच समझ कर करें। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपके किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आपने किसी दूसरे के भरोसे छोड़ा, तो आपके काम अटक सकते हैं।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। काम में अड़चन आने के कारण आपकी समस्याएं बढ़ेंगी, इसलिए आप कोई लेन देन बहुत ही सोच समझकर करें। आपने यदि बिना सोचे समझे किसी काम में हाथ डाला, तो उसमें भी आपको नुकसान होने की संभावना है। पारिवारिक रिश्तों में खटपट बढ़ेगी, जिससे आपके आपसी रिश्ते अच्छे नहीं रहेंगे। राजनीतिक की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपकी संतान की संगति कुछ गलत लोगों के साथ बैठ सकती है, जिस पर आपको ध्यान देना होगा। बिजनेस में आप कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपनी सुख सुविधाओं की चीजों पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। पारिवारिक बिजनेस को लेकर आपके पिताजी से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा। संतान को तरक्की करते देख आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका मनोबल ऊंचा रहेगा। पारिवारिक समस्याएं आपको परेशान करेंगी, लेकिन आप उनका समाधान बड़े सदस्यों की मदद से खोजने में कामयाब रहेंगे। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपका कोई नया काम करने का सपना पूरा हो सकता है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए सोच समझ कर कामों को करने के लिए रहेगा। आपने यदि किसी से कोई वादा किया, तो आपको उसे पूरा करने में आपको समस्या आएगी। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोग अपने कामों पर पूरा ध्यान दें। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी और आपके मन में सकारात्मक विचार रहेंगे, जिससे लोग आपके प्रति आकर्षित होंगे।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको अपने पारिवारिक समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा। कार्य क्षेत्र में कोई जरूरी जानकारी लीक हो सकती है, जिसके बाद आपको अपने बॉस से डांट खानी पड़ सकती है। कोई प्रॉपर्टी से संबंधित कानूनी मामला यदि लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा। आपको संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपके घर किसी नये वाहन के आने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं को मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है। आप किसी से धन उधार लेने से बचें, क्योंकि आपको उसे उतारने में समस्या आएगी। आप किसी सरकारी योजना में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आपको किसी नई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। किसी सरकारी टेंडर के भी आपको मिलने की संभावना है। आपको कोई बात मन में घर कर सकते है, क्योंकि परिवार में कोई सदस्य आपसे कोई ऐसी बात बोल सकता है, जो आपको परेशान करेगी। आप किसी से लेनदेन बहुत ही सोच विचार कर करें, क्योंकि इससे आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आप यदि सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, तो आपके कामों से आपकी छवि और निखरेगी। लोगों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। परिवार में कोई सदस्य यदि आपको सुझाव दें, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। माता जी को यदि कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से घेरे हुए था, तो वह भी दूर हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा, क्योंकि उनका ध्यान इधर-उधर भटकने की संभावना है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। आपके कामों में कुछ नए अवरोध उत्पन्न हो सकते हैं और संतान से भी आपकी किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है। आपको किसी नए काम की शरुआत सोच समझकर करनी होगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होंगी। आपको अपने बिजनेस को लेकर थोड़ा संभल कर चलना होगा। यदि आपने जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।