Tuesday , December 3 2024
Breaking News

करीना कपूर के साथ काम करना चाहते हैं मुदस्सर अजीज, बोले- मैं बेबो की कलाकारी का कायल हूं

मुदस्सर अजीज हाल ही में अपने आगामी फिल्मों पर बात करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2019 में आई फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के सीक्वल को लेकर भी संकेत दिया। साथ ही करीना कपूर के साथ काम करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि वे करीना कपूर की अदाकारी के कायल हैं और ये बात खुद बेबो को भी मालूम है।

बोले- ‘दर्शकों को आएगी पसंद’
मुदस्सर अजीज ने कहा, ‘मैं फिलहाल पति, पत्नी और वो के सीक्वल पर काम कर रहा हूं। इसके दूसरे भाग का मैं इंतजार कर रहा हूं’। इंडिया टुडे से बातचीत में मुदस्सर ने कहा, ‘फिल्म की कहानी क्या है, फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि जो दर्शक व्यावसायिक सिनेमा देखना पसंद करते हैं, उन्हें ये अच्छी लगेगी। फिल्म की स्टार कास्ट की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन यह कुछ ऐसी होगी कि हम इसे दर्शकों के सामने लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं’।

जल्द करेंगे करीना के साथ काम
मुदस्सर अजीज ने आगे कहा कि वे भविष्य में करीना कपूर के साथ काम करना चाहते हैं। निर्देशक ने कहा, ‘बेबो का मेरे साथ बहुत खास रिश्ता है। दरअसल, करीना खुद जानती हैं कि मैं उनकी कला और उनके व्यक्तित्व की कितनी तारीफ करता हूं। मैं काफी लंबे समय से उनके साथ काम करना चाहता हूं और वह इस बात से वाकिफ हैं। साथ काम करने के लिए कई बार हमारी कोशिश हुई है और इसकी योजना बहुत करीब तक भी पहुंचीं। इस बार, मुझे उम्मीद है कि हम वास्तव में ऐसा कर पाएंगे’।

बड़े प्रोजेक्ट पर कर रहे काम
मुदस्सर अजीज ने करीना को लेकर कहा, ‘वह एक सुपरस्टार हैं और वो मेरी कलाकारों की उस लिस्ट में शामिल हैं, जिनके साथ मैं काम करना चाहता हूं। जिन्हें मैं निर्देशित करना चाहता हूं’। अपने अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए मुदस्सर अजीज ने कहा, ‘मैं एक स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहा हूं, जिसमें कई सितारे और सुपरस्टार्स एक साथ नजर आएंगे’।