Thursday , April 17 2025
Breaking News

सवारियों से भरी बस शारदा नदी में गिरी, दो लोगों की मौत और चार बच्चों सहित 22 घायल

सिद्धार्थनगर:  उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सवारियों से भरी एक बस शारदा नदी में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस दुर्घटना में 22 लोग घायल हुए हैं जिनमें चार बच्चे हैं।

जिला अधिकारी राजागणपति आर ने बताया कि शारदा नदी में गिरी बस में मोहन कोला गांव के करीब 55 लोग सवार थे। हादसे के बाद आसपास के गांवों के लोगों और पुलिस टीम ने बचाव कार्य में मदद की। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना में 4 बच्चों समेत 22 लोग घायल हैं।