वाराणसी: रतन नवल टाटा की काशी से भी यादें जुड़ी हुईं हैं। पांच साल पहले अपनी पहली और अंतिम यात्रा पर वो काशी आए थे। 19 फरवरी, 2019 को न केवल काशी, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और बिहार के कैंसर मरीजों की जान बचाने को लेकर बहुत बड़ी सौगात दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उन्होंने वाराणसी के सुंदरपुर स्थित होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का उद्घाटन किया था। अस्पताल के अंदर करीब एक घंटे तक उनके साथ में थे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।
इसके बाद रतन टाटा बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे। स्थानीय लोगों से मुलाकात भी किए थे। पूरे यूपी में पहला कैंसर अस्पताल खुलने पर पूरे बनारसवासियों ने काफी खुशी व्यक्त की थी।
जब रतन टाटा लोगों से मिलने पहुंचे तो उनका दिल से अभिवादन किया था। लोगों ने इस प्रोजेक्ट को लेकर रतन टाटा की जमकर तारीफ की थी। वहीं, बीएचयू अस्पताल से काफी भीड़ कैंसर अस्पताल की ओर शिफ्ट हो गई थी।