Thursday , November 7 2024
Breaking News

रुड़की में रुकेंगी बेगमपुरा समेत नौ ट्रेनें, कलियर उर्स पर 20 सितंबर तक लागू रहेगी व्यवस्था

मुरादाबाद:  पिरान कलियर मेले के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। मुरादाबाद से गुजरने वाली नौ ट्रेनों को रुड़की रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इसमें बेगमपुरा, जनसाधारण समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। 10 से 20 सितंबर तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।इससे मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, अमरोहा आदि से कलियर शरीफ जाने वाली सैकड़ों जायरीनों को सहूलियत होगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि अब तक जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए, उनका मुरादाबाद से मार्ग नहीं हैं।

जिन ट्रेनों को रुड़की में ठहराव देने की घोषणा की गई है, वह सभी मुरादाबाद से होकर गुजरती हैं। दूर दराज से उर्स में पहुंचने वाले जायरीनों को परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा। कई स्टेशनों पर अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर खोलने के भी निर्देश दिए गए हैं।

इन ट्रेनों को दिया गया ठहराव

  • 14617-18 जनसेवा एक्सप्रेस
  • 15211-12 जननायक एक्सप्रेस
  • 15531-32 जनसाधारण एक्सप्रेस
  • 12237-38 बेगमपुरा एक्सप्रेस
  • 12317-18 अकाल तख्त एक्सप्रेस
  • 14605-06 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • 12491-92 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • 12331-32 हिमगिरी एक्सप्रेस
  • 12357-58 दुर्गियाना एक्सप्रेस

मुरादाबाद-रुड़की के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
कलियर शरीफ में आयोजित उर्स के दौरान मुरादाबाद से रुड़की तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 15 से 20 सितंबर तक (04307/08) मुरादाबाद-रुड़की-मुरादाबाद स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन होगा।