Friday , November 22 2024
Breaking News

सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, चेहरे पर थे चोट के निशान; घरवाले बोले-हत्या की गई

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार की सुबह युवक का शव गांव से करीब 300 मीटर दूर सड़क किनारे पड़ा मिला। जानकारी मिलने के बाद परिजन में चीख पुकार मच गई। युवक के चेहरे से खून बह रहा था। परिजन ने हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की। फोरेंसिक की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की। मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बिछवां थाना क्षेत्र के गांव नगला देवगंज निवासी कुछ ग्रामीण रविवार की सुबह गांव के बाहर जा रहे थे। तभी सड़क किनारे गांव निवासी धर्मेंद्र राजपूत (34) का शव देख रुक गए। पास जाकर देखा तो धर्मेंद्र के चेहरे से खून बह रहा था। ऐसा लग रहा था कि किसी ने चेहरे पर वार कर उसकी हत्या की हो। जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। उधर थाना पुलिस भी मौके पर आ पहुंची।

फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने एकत्र किए। उधर परिजन की ओर से हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की गई है। मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि गले पर निशान हैं और चेहरे पर किसी भारी वस्तु से मारने के भी निशान है। किसी ने भाई की हत्या की है। हत्या का आरोप लगाने के बाद मौत का सही कारण जानने के लिए स्थानीय पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भेजा है।

शनिवार की शाम युवक खेत पर था। परिजन उसको बुलाने गए तो झगड़ा भी हुआ था। युवक की हत्या हुई है या कुछ और इसकी सत्यता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी। रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर पुलिस मामले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।