Monday , November 25 2024
Breaking News

लखनऊ शहर के 13 नए रूटों पर दौड़ेंगी रोडवेज बसें, रोडवेज प्रशासन ने परिवहन विभाग से मांगे परमिट

लखनऊ:  लखनऊ शहर के 13 नए रूटों पर जल्द रोडवेज बसें शुरू होंगी। इनमें चंद्रिका देवी मंदिर, मोहान, मलिहाबाद आदि शामिल हैं। रोडवेज ने परिवहन विभाग को प्रस्ताव बनाकर परमिट के लिए भेजा है। इस महीने राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में परमिट को मंजूरी मिलते ही बसें दौड़ने लगेंगी।

प्रदेश के 1540 नए रूटों पर बसें चलाने का खाका तैयार किया गया था। इसमें लखनऊ के 13 रूट हैं। रोडवेज कैसरबाग बस अड्डे सहित अन्य स्टेशनों से इन रूटों पर बसें चलाएगा। इनकी समयसारिणी सुबह, दोपहर, शाम व अंतिम सेवा के क्रम में बनाई जाएगी समयसारिणी बनाने का जिम्मा चारबाग डिपो को दिया गया है। अफसर बताते हैं कि बसें रोजाना दोनों दिशाओं से चार राउंड लगाएंगी। इन बसों में ड्राइवर, कंडक्टर की ड्यूटी रोस्टर अनुसार लगाई जाएगी। इससे बसों का संचालन निर्बाध रूप से चल सकेगा।

यहां होगा बसों का संचालन
कैसरबाग से बीकेटी, चंद्रिका देवी मंदिर, माल
कैसरबाग से कुंहरावा, बाबागंज
कैसरबाग से मलिहाबाद, मोहान
चारबाग से मोहनलालगंज, गोसाईंगंज
चारबाग से गंगागंज, नगराम
चारबाग से मोहनलालगंज वाया निगोहां
चारबाग से निगोहां, नगराम लिंक मार्ग
चारबाग से सुदौली, असरेंदा लिंक मार्ग
चारबाग से सुदौली मोड़, भवरेश्वरधाम
रायबरेली से जगतपुर-चढ़रई, खरौली
रायबरेली से बछरांवा, तिलेंडा, असहन, हलोर
रायबरेली से समोधा, इचौली
नगराम से गंगागंज, चारबाग

मांगी गई है परमिट की मंजूरी
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि प्रदेश भर में बसों के 1540 नए रूटों का चयन हुआ है, जिनमें 13 लखनऊ परिक्षेत्र के हैं। इन पर बसें चलाने के लिए राज्य एसटीए से परमिट की मंजूरी मांगी है। परमिट मिलने पर साधारण बसें चलाई जाएंगी।