‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर दर्शकों में जबर्दस्त उत्साह बना हुआ है। फिल्म के रिलीज होने का देश-विदेश में लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नाग अश्विन निर्देशित यह फिल्म पौराणिक कथाओं और साइंस-फिक्शन का अद्भुत मिश्रण होने का दावा करती है। फिल्म इस महीने 27 जून को रिलीज होने वाली है। हालांकि, फिल्म ने रिलीज से पहले ही अमेरिका में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
रिलीज से पहले अब तक कमा चुकी है पांच लाख डॉलर
इस फिल्म की असाधारण सफलता के उम्मीदों के बीच फिल्म ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता इसके टिकट बिक्री से साफ झलकती है। अमेरिका में रिलीज से पहले ही फिल्म ग्रॉस रेवेन्यू में पांच लाख डॉलर पार कर चुकी है। इस रफ्तार से फिल्म के सिनेमाघरों में आने तक यह आसानी से 20 लाख डॉलर कमा लेगी। अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है, जिससे फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह और बढ़ने की उम्मीद है।
आगामी सोमवार को रिलीज होगा ट्रेलर
यह अब तक की बनी सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है। फिल्म के निर्देशक के मुताबिक, फिल्म पर 425 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। फिल्म के ट्रेलर को लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद तीन जून को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर निर्माताओं ने ट्रेलर के रिलीज डेट की घोषणा की थी। इस पोस्टर में जानकारी दी गई थी कि फिल्म का ट्रेलर 10, जून 2024 को रिलीज किया जाएगा।
एक साथ दिखेंगे कई बड़े कलाकार
बता दें कि बीते दिनों ही फिल्म के दो अहम किरदार बुज्जी और भैरव से संबंधित एक एनिमेटेड सीरीज लॉन्च की गई थी, जिससे फिल्म में दिखाई जाने वाली दुनिया से परिचय कराया गया था। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सितारों की लंबी चौड़ी सूची है। फिल्म में सुपरस्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पटानी, पशुपति, ब्रह्मानंदम और राजेंद्र प्रसाद सहित कई शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं। प्रतिष्ठित वैजयंती मूवीज बैनर के तहत, अश्विनी दत्त इसका निर्माण कर रहे हैं।