Saturday , April 12 2025
Breaking News

बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लेकर किया गया ये बदलाव, आप भी जान लें नया नियम

वाराणसी:  वाराणसी में लोकसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं। आमजन की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं। इस बीच काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से बाबा के दर्शन को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

मंदिर प्रशासन के अनुसार, लोकसभा चुनाव के अंतर्गत शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम स्थित गेट नंबर एक (ढूंढीराज गणेश) एवं गेट नंबर दो (सरस्वती द्वार) पर मतदान बूथ होने के कारण प्रवेश बंद रहेगा। बताया गया है कि उपरोक्त के दृष्टिगत मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने हेतु गेट नंबर चार का प्रयोग किया जाए।