Friday , November 22 2024
Breaking News

2.8 फीसदी की दर से बढ़ रही भारतीय डिजिटल अर्थव्यवस्था, 2027-28 तक होगी एक लाख करोड़ डॉलर

नई दिल्ली:  घरेलू डिजिटल अर्थव्यवस्था हर साल 2.8 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रही है। 2027-28 तक इसका आकार बढ़कर एक लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए समर्पित इंडिया एआई मिशन का मूल्य भी इस अवधि तक 10,000 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 20,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। उन्होंने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से डिजिटल अर्थव्यवस्था सालाना 2.8 फीसदी की दर से बढ़ रही है। हम पहले से ही दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था हैं।

चंद्रशेखर ने कहा, पीएम मोदी ने युवा भारतीयों को आगे लाकर उन्हें विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाया। प्रतिभाशाली उद्यमी बनाया, जिनका आज दुनिया सम्मान करती है। उन्होंने कहा, सरकार को पहले 2026-27 तक डिजिटल अर्थव्यवस्था के एक लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद थी। लेकिन, कई वजहों से इस लक्ष्य को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।