Thursday , November 7 2024
Breaking News

‘सपा-कांग्रेस सीएए के बारे में झूठ फैलाकर दंगे कराना चाहती थीं’, आजमगढ़ में विपक्ष पर PM मोदी का वार

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आजमगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा-कांग्रेस के साथ इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर जनता को विशेष जानकारी भी दी। बीच-बीच में प्रधानमंत्री मोदी जनसभा में मौजूद लोगों को हंसाते भी रहे।

जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 10 खास बातें
1. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म करवाकर वहां शांति व्यवस्था बहाल की। लोगों को आतंकवाद से छुटकारा मिल गया।

2. मेरे रग-रग में राष्ट्रवाद का संकल्प बह रहा है। मैं इससे भारत को बदल रहा हूं।

3. देश में बम धमाके, दंगे, आतंकवाद के साथ आजमगढ़ की पहचान को बदल दिया गया।

4. सीएए को लेकर सपा-कांग्रेस और इंडी गठबंधन का सपना कभी पूरा नहीं होने दूंगा। सीएए हमेशा लागू रहेगा।

5. देश की जनता को धर्म और जात-पात के नाम पर बांटकर रखा गया था। आज राष्ट्रवाद की गूंज हो रही है।

6. सपा-कांग्रेस, दल दो हैं लेकिन दुकान एक ही है। ये झूठ का सामान बेचते हैं।

7. पिछड़े-दलितों और आदिवासियों का आरक्षण छिनकर उसे अपने वोट बैंक का इस्तेमाल करता रहा विपक्ष।

8. देश में बाबा साहब अंबेडकर का सपना साकार हो रहा है। हिंदू-मुसलमान से अलग समाज एक होकर चले तभी दुनिया में भारत का नाम होगा।

9. विपक्षियों ने राम मंदिर को भी नहीं बख्शा। इस पर भी वे अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते दिखे।

10. सबका साथ-सबका विकास के तहत सभी की सेवा हो रही है। देश के स्वास्थ्य की चिंता मोदी कर रहा है। लोगों के इलाज की गारंटी मोदी दे रहा है।

सूर्य घर योजना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मुफ्त व्यवस्था मिलेगी। अब आपके घर का बिजली बिल जीरो हो जाएगा। बिजली इस्तेमाल करने वाला भी हीरो बन जाएगा। सिर्फ निरहुआ ही नहीं आप भी हीरो बन जाइए। अभी से ही इसका रजिस्ट्रेशन करवा लें। इसमें सोलर लाइट के माध्यम से आप अपने घर की बिजली जलाएंगे। साथ ही ज्यादा बिजली होने पर उसे मुख्यमंत्री योगी खरीद लेंगे। इससे आपकी कमाई भी होगी।