तिरुवनंतपुरम: केरल की सत्ताधारी पार्टी सीपीआईएम ने सीएम विजयन की विदेश यात्रा का बचाव करते कहा कि सीएम अंतरिक्ष में नहीं गए हैं और उन्होंने सिर्फ ब्रेक लिया है। दरअसल सीएम विजयन अपने परिवार के साथ तीन हफ्ते लंबी छुट्टियों पर विदेश गए हैं, जिस पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सवाल उठाए।
सीपीआईएम ने सीएम की विदेश यात्रा का किया बचाव
सीपीआईएम की सेंट्रल कमेटी के सदस्य एके बालन ने कहा कि ‘क्या सीएम छुट्टी भी नहीं ले सकते? वह सिर्फ एक कॉल की दूरी पर हैं और जो भी बातें की जा रही हैं, वो गलत हैं।’ मुख्यमंत्री प्रशासनिक और संगठन के काम के तनाव को कम करने लिए छुट्टी पर हैं। बालन ने कहा कि ‘सीएम विजयन ने राज्य में नवा केरल सदास कार्यक्रम आयोजित किया। इसके तहत वे 30 दिनों तक राज्य में घूमे और बाद में एक महीने तक हर दिन चुनाव रैलियां की।’
भगवान से की तुलना
सीपीआईएम नेता ने कहा कि ‘भगवान ने भी छह दिनों में ब्रह्मांड की रचना करने के बाद एक दिन आराम किया था। वह दिन रविवार था। क्या आप ऐसा कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री ऐसा नहीं कर सकते?’ बालन ने ईसाई धर्म के सर्वोच्च धार्मिक ग्रंथ बाइबल के ओल्ड टेस्टीमेंट में कही गई बातों का जिक्र किया। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरन ने सीएम विजयन और उनके परिवार की विदेश यात्रा को फिजूलखर्च बताया। सुधाकरन ने पूछा कि ‘जब राज्य आर्थिक संकट से जूझ रहा है, तब सीएम विदेश यात्रा पर अपने परिवार को साथ क्यों ले जा रहे हैं?’