Breaking News

पाकिस्तान: रैली के दौरान इमरान खान पर फेंका गया जूता

पंजाब। एक बार फिर पाकिस्तान में नेता पर जूता फेंकने की घटना सामने आई है. इस बार पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान इस घटना का शिकार बने हैं. ये घटना मंगलवार को एक रैली के दौरान हुई. दरअसल पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में इमरान खान एक गाड़ी पर चढ़कर लोगों को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान भीड़ में से एक शख्स ने इमरान खान की ओर जूता फेंका जो पीटीआई नेता अलीम खान को जा लगा. अलीम खान उस वक्त इमरान खान की दाहिनी तरफ खड़े थे. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद इमरान खान ने अपनी रैली भी रोक दी.

एक महीने में तीसरी घटना

एक महीने में इस तरह की घटना का ये तीसरा मामला है. इससे पहले रविवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लाहौर में जूता फेंका गया था. ये जूता फेंकने वाला एक छात्र था. शनिवार को भी लाहौर से 100 किमी दूर सियालकोट में विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद शरीफ पर एक प्रोग्राम के दौरान स्याही फेंकी गई थी.