कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने अपने ऊपर हुए हमले के बाद पत्रकार वार्ता में मारपीट की इस घटना के लिए समाजवादी पार्टी के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। डॉ संजय ने इस घटना को लेकर एक वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो में कुछ लोग मंत्री डॉ संजय निषाद से हाथापाई करते नजर आ रहे हैं।
डॉ. संजय निषाद ने बताया कि शादी समारोह में कुछ अराजक तत्व उनके बेटे सांसद प्रवीण निषाद और उनके बारे में कुछ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। मैंने उनको समझाने के लिए बुलाया, लेकिन मौजूद लोग भड़क गए और मेरे ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में मेरा चश्मा भी टूट गया।
मुझे चोट भी आई है। कहा, यह समाजवादी गुंडे हैं। हमारी सरकार ने बहुत से गुंडों का सफाया किया है। कुछ रह गया है। वह भी साफ हो जाएंगे। यह समाजवादी के समाप्तवादी गुंडे हैं। इनमें से पहले भी एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज है। कहा कि हमने लिखित तौर पर पुलिस को सूचना दिया है। पुलिस अपने हिसाब से कार्रवाई कर रही है। कहा कि भाजपा सरकार में जंगल राज का पूरा सफ़ाया किया गया है।