Saturday , November 23 2024
Breaking News

शेयर बाजार में बिकवाली जारी; सेंसेक्स और 600 अंक टूटा, निफ्टी 22000 के नीचे आया

घरेलू शेयर बाजार पर पश्चिम एशिया में जारी तनाव हावी होता दिख रहा है। लगातार पांचवें दिन प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 600 अंक फिसलकर 72,000 के नीचे आ गया वहीं निफ्टी करीब 150 अंक टूटकर 21800 के लेवल पर आ गया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी, मेटल और पीएसयू बैंकिंग शेयरों में दिख रही है। गुरुवार को आए नतीजों के बाद इंफोसिस के शेयरों में तीन प्रतिशत तक की गिरावट आई है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 454 अंक कमजोर होकर 72,488 के स्तर पर बंद हुआ था।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2.95 लाख करोड़ रुपये घटा
सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर सेंसेक्स 598 अंकों या 0.83% की गिरावट के साथ 71,890 के स्तर पर जबकि निफ्टी 181 अंक या 0.82% टूटकर 21,814 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2.95 लाख करोड़ रुपये घटकर 389.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला
ईरान में इजरायली हमलों की खबरों ने निवेशकों को जोखिम वाली संपत्तियों से बाहर निकलने सुरक्षित निवेश करने के लिए प्रेरित किया इसके बाद शुक्रवार को भारतीय रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.5550 रुपये पर खुला, और पिछले रिकॉर्ड निचले स्तर 83.5475 और गुरुवार की क्लोजिंग 83.5375 से नीचे आ गया।