Breaking News

South africa vs Australia, 1st Test,4th Day highlights : ऑस्ट्रेलिया जीत एक विकेट दूर, साउथ अफ्रीका को चाहिए 124 रन

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम भले वापसी करने में सफल रही हो लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया को 400 रन से ज्यादा की बढ़त बनाने से नहीं रोक सकी.

खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट गंवाकर 213 रन बना लिए थे जिससे उनकी कुल बढ़त 402 रन की हो गई.

साउथ अफ्रीका जब आज धीमी पिच पर बल्लेबाजी करने उतरेगी तो उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने में परेशानी होगी.

लेकिन मेजबान टीम को आज अपने अनुशासित प्रदर्शन से राहत मिली क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की थी.

कैमरून बैनक्रोफ्ट (53) और डेविड वॉर्नर (28) ने पहले विकेट के लिए 13 ओवर में 56 रन जोड़े जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी स्थिति में थी. लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर112 रन हो गया.

लेकिन लंच के बाद रन गति धीमी हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने छह और विकेट गंवा दिए और टीम इस दौरान 44.4 ओवर में केवल 101 रन ही जोड़ सकी. इसके बाद खराब रोशनी के चलते अंपायरों ने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने का इशारा किया.