Saturday , November 23 2024
Breaking News

होली पर कोहली के बल्ले से बरसे रिकॉर्ड, धवन को छोड़ा पीछे, धोनी के बराबर पहुंचे, जानें उपलब्धियां

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर कई कीर्तिमान अपने नाम किए। कोहली ने 77 रनों की अपनी पारी के दौरान 11 चौके लगाए और दो छक्के जड़े। कोहली की इस पारी की मदद से फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने पंजाब को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की। कोहली इस मैच में पूरी तरह लय में नजर आए और उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया। कोहली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ पहले मैच में प्रभावित नहीं कर सके थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने पूरी कसर निकाली और जमकर रन बनाए। होली की शाम कोहली के बल्ले से सिर्फ रन ही नहीं बरसे, बल्कि उन्होंने अपनी इस पारी से कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए।

आईपीएल सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बने
कोहली ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल का 51वां अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा पचासा लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। कोहली ने इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ा जिनके नाम आईपीएल में 50 अर्धशतक हैं। दिलचस्प बात यह रही कि कोहली ने पंजाब के खिलाफ यह कारनामा किया जिसकी कप्तानी शिखर धवन ही कर रहे थे। हालांकि ओवरऑल आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम है। वॉर्नर इस टूर्नामेंट में अबतक 61 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली और वॉर्नर के बीच 10 अर्धशतकों का अंतर है। आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली अगर इस सीजन अपने चिर परिचित अंदाज में दिखे तो वह वॉर्नर से आगे निकल सकते हैं।