Thursday , November 7 2024
Breaking News

सोना 800 रुपये मजबूत होकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, चांदी 900 रुपये मजबूत हुई

मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 800 रुपये की तेजी के साथ 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 900 रुपए की तेजी के साथ 74,900 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

विदेशी बाजारों से संकेत लेते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 800 रुपये की तेजी के साथ 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”घरेलू बाजारों में सोना मंगलवार को 65,000 रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।”

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव एक प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 2,110 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से जून में ब्याज दरों में कटौती की अटकलों के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। इस प्रकार पिछले तीन दिनों में एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में 2,400 रुपये से अधिक की बढ़त देखी गई।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, “अमेरिका में औद्योगिक और निर्माण खर्च में कमी के संकेतों के साथ-साथ मुद्रास्फीति के दबाव में कमी के कारण सोने की कीमतों में वृद्धि आई। त्रिवेदी ने कहा कि इसके अलावा भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से शॉर्ट सेलिंग की भूख कम हुई है जिससे पीली धातु का आकर्षण बढ़ा है।