Breaking News

इंदिरा कैंटीन: एंटी करप्शन ब्यूरो ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और अन्य 5 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज की

कर्नाटक। कर्नाटक में जिस इंदिरा कैंटीन के उद्घाटन को अभी महज 5 महीने ही हुए हैं और इस कैंटीन को लेकर अब नया खुलासा किया जा रहा है l इस कैंटीन के उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी भी शामिल हुए थे l मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इंदिरा कैंटीन में भ्रष्टाचार की शुरुआत हो चुकी है l महज 5 महीने के बाद ही कैंटीन के फंड में दुरुपयोग की खबरें आने लगीं l आपको बता दें कि इस समय कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है l

मिली जानकारी के मुताबिक एंटी करप्शन ब्यूरो ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और अन्य 5 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज की गई है l मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और अन्य के खिलाफ यह शिकायत कर्नाटक के लेबर फोरम के अध्यक्ष नागेश द्वारा दर्ज कराई गई है l की गई शिकायत में बताया गया है कि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) करीब 100 वॉर्ड में कैंटीन चल रहा है l इन वार्डों में अफसरों ने 400-500 प्लेटों का बिल भेजा जबकि कैंटीन में दिए गए टोकन सिर्फ 150-200 ही थे l

शिकायतकर्ता ने बताया कि इन वार्डों में कैंटीन में सर्व किए गए भोजन की मात्रा और अधिकारियों द्वारा भेजे गए बिल की कुल राशि में बहुत विसंगतियां हैं l शिकायतकर्ता नागेश ने अपनी शिकायत में सीएम सिद्धारमैया, बीबीएमपी मेयर संपतराज, इनचार्ज मंत्री केजे जॉर्ज, स्पेशल कमिश्नर मनोज रंजन और मंजू नाथ प्रसाद नाम लिया है l

लेबर फोरम के अध्यक्ष नागेश ने बताया कि मैंने बेंगलुरु की 10 से भी ज्यादा इंदिरा कैंटीन में भोजन आपूर्ति और परोसे गए भोजन में विसंगतियों से जुड़े जरूरी कागजात उपलब्ध कराए हैं l इसमें अफसरों ने जो खाने का बिल चुकाया है उसमें बड़ा झोल सामने आया है l नागेश ने कहा, ‘कैंटीन का विचार बहुत अच्छा है लेकिन यहां पारदर्शिता होना भी बहुत जरूरी है और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई भी बहुत जरूरी है l