Thursday , November 7 2024
Breaking News

एसएसपी ने कई पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले, दो इंस्पेक्टर दूसरे जिले में ट्रांसफर

बदायूं में एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। महिला थाना और मुजरिया इंस्पेक्टर का तबादला गैर जनपद में कर दिया गया है, तो कुंवरगांव इंस्पेक्टर इंद्र कुमार को हटा दिया गया है। उन्हें प्रभारी समन सेल बनाया गया है। इंस्पेक्टर सुनील अहलावत को बिसौली कोतवाली का चार्ज दिया गया है।

पिछले एक माह से एसएसपी आलोक प्रियदर्शी लगातार थानों में फेरबदल कर रहे हैं। एक दिन पहले ही तीन क्राइम इंस्पेक्टर समेत 73 पुलिस कर्मियों को इधर-उधर किया था। इसके अलावा चुनाव सेल कर गठन किया। उसके बाद सोमवार रात भी कई थानों में फेरबदल कर दिया। बिहारी की गौटिया के मुकद्दम उर्फ बांकेलाल की हत्या के बाद से इंस्पेक्टर इंद्र कुमार निशाने पर थे। उन पर साठगांठ कर आरोपियों को छोड़ने का आरोप लगा था। इससे उन्हें कुंवरगांव से हटाकर समन सेल भेजा गया है। उनके स्थान पर बिसौली इंस्पेक्टर राजेंद्र बहादुर सिंह को चार्ज दिया गया है।

क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर सुनील अहलावत को बिसौली कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। मुजरिया इंस्पेक्टर रेनू सिंह और महिला थाना इंस्पेक्टर सीमा सिंह को गैर जनपद ट्रांसफर कर दिया गया है। बिल्सी महिला रिपोर्टिंग चौकी पर तैनात एसआई आरती मुजरिया एसओ बनाया गया है। तो महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई की प्रभारी एसआई संगीता यादव को महिला थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

एक दिन पहले 73 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले
एक दिन पहले तीन इंस्पेक्टर समेत 73 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले गए थे। उसावां से एसआई इंद्रदेव सिंह, बिसौली से सिपाही मनोज कुमार, दातागंज से चालक सुखेंद्र सिंह और उसावां से सिपाही मनीष राठी को लाइन हाजिर किया गया है।

एसएसपी ने इंस्पेक्टर अपराध निरीक्षक कुलदीप कुमार को जरीफनगर से दातागंज, अपराध निरीक्षक सहंसरवीर सिंह को वजीरगंज से हजरतपुर, राजीव वर्मा को दातागंज से मूसाझाग ट्रांसफर किया है। छह सड़का चौकी इंचार्ज सुमित कुमार को खेड़ा नवादा चौकी इंचार्ज, अनिल कुमार राणा को नई सराय चौकी से छह सड़का, मुनेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से इस्लामनगर कस्बा चौकी इंचार्ज, प्रणव कुमार को दातागंज से नई सराय चौकी इंचार्ज बनाया है।