Breaking News

12 जनवरी को होगा डॉनल्ड ट्रंप का हेल्थ चेकअप

वेस्ट पाम बीच। वाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की 12 जनवरी को औपचारिक चिकित्सकीय जांच होगी। वाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने राष्ट्रपति की होने वाली परंपरागत जांच की तारीख की गुरुवार को पुष्टि की। वाइट हाउस ने पहले कहा था कि ट्रंप की जांच साल की शुरुआत में वॉल्टर रीड नैशनल मिलिटरी मेडिकल सेंटर में होगी।

सारा ने कहा कि जांच की रिपोर्ट आने के बाद उसे जारी किया जाएगा। 71 वर्षीय राष्ट्रपति ने अपने स्वास्थ्य के बारे में सीमित जानकारी जारी की है। उनकी चुनाव प्रचार मुहिम के दौरान उनके गैस्ट्रोएंट्रॉलजिस्ट ने 4 पैरे का एक पत्र जारी करके कहा था कि वह अब तक चुने गए सबसे स्वस्थ व्यक्ति होंगे। ट्रंप ने द डॉ. ओज शो में अपने कलेस्ट्रॉल के स्तर और कैंसर संबंधी जांच के परिणाम जारी करते हुए कहा था कि वह अच्छा महसूस करते हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ हफ्ते पहले यरुशलम को इजरायल की राजधानी घोषित करते समय ट्रंप के शब्द लड़खड़ाते प्रतीत हुए थे जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर कई अटकलें लगने लगी थीं। हालांकि, इन अटकलों पर वाइट हाउस ने कहा था कि ट्रंप का गला सूख गया था।