Breaking News

बोले प्रेम कुमार धूमल- हार का अफसोस, CM पद का नहीं

शिमला। चुनाव नतीजों के बाद एक हफ्ता बीतने को है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है. चुनाव से पहले सीएम कैंडिडेट के तौर पर हालांकि प्रेम कुमार धूमल का नाम घोषित किया गया था, लेकिन वह चुनाव हार गए. ऐसे में बीजेपी को नए नाम पर माथापच्ची करनी पड़ी.

इस संबंध में आज शिमला में केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ विधायकों और सांसदों की मीटिंग है. इसी बीच मीटिंग से पहले प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि उन्हें हार का पछतावा है, लेकिन अगला मुख्यमंत्री कोई हो, इसका उन्हें कोई अफसोस नहीं है.

माना जा रहा है कि आज की मीटिंग के बाद सीएम के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. इससे पहले ही प्रेम कुमार धूमल ने साफ कर दिया है कि पार्टी का जो भी फैसला होगा, उसे वह स्वीकार करेंगे.

धूमल जाएंगे राज्यसभा

बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रेम कुमार धूमल को अप्रैल में राज्यसभा में भेजेगी. जबकि ये भी कहा जा रहा है कि जेपी नड्डा की जगह प्रेम कुमार धूमल या अनुराग ठाकुर को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है.