Breaking News

समाज सेवी संगठन निवारण सेवा संस्था ने “घर वापसी अभियान” के तहत किया निःशुल्क योग शिविर का आयोजन

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कार्यरत समाज सेवी संगठन निवारण सेवा संस्था ने आज अपने “घर वापसी अभियान” को शुरू करते हुए मेंहदी गंज स्थित राज कुमार अकाडेमी स्कूल में विद्यार्थिओं के लिए भारतीय योग संस्थान के साथ मिल कर निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया

कार्यक्रम सुबह 8 बजे से आरम्भ हुआ जहाँ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी तिवारी ने स्वयं बच्चों को योग के लाभों से परिचित कराया तथा इसके दैनिक अभ्यास पर ज़ोर दिया तत्पश्चात 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने विभिन्न योगासनों तथा श्वास क्रियाओं का अभ्यास योग शुरू श्री विनोद श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में किया

निवारण के सचिव कहते वरुण देव गुप्ता कहते हैं की संस्था का उद्देश्य जन मानस को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के साथ ही भारतीय संस्कृति का संरक्षण है | प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्रमोदी जी ने जिस प्रकार योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिला क़र पूरे विश्व में भारतीय योग विज्ञानं का डंका बजाया है उसे प्रेरणा मानते हुए संस्था युवाओं को योग विज्ञानं तथा आयुर्वेद से जोड़ने का प्रयास करेगी जिससे ना केवल हमारी संस्कृति का संरक्षण हो अपितु प्रसार भी हो

कार्यक्रम के संचालक उज्जवल उर्फ़ अक्स लखनवी जो की निवारण के ही सदस्य है जानकारी देते हुए बताते हैं की यह प्रथम शिविर विद्यार्थियों को ध्यान में रख क़र आयोजित किया गया था , आज के प्रतियोगितात्मक युग में बच्चे शारीरिक मानसिक तथा भावनात्मक संतुलन बनाने में कठिनाई महसूस करते हैं ऐसे में योग ना केवल बौद्धिक एवं मानसिक विकास में सहायक हो सकता है साथ ही एकाग्रचित्ता में भी वरदान साबित हो सकता है। कार्यक्रम में निवारण के सदस्य तनूजा , शैलेन्द्र , धीर सक्सेना , डॉ कोमल भार्गव तथा अंजलि सक्सेना मुख्य रूप से शामिल हुए