Breaking News

फारूक ने दिया विवादित बयान, कहा- PAK का है PoK, उसी का रहेगा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि PoK पाकिस्तान के पास ही रहेगा. पाकिस्तान इसमें बराबर का साझेदार है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक ने कहा कि पाकिस्तान भी कश्मीर विवाद का हिस्सा है. लिहाजा इस मसले पर उससे भी बात करनी होगी. उन्होंने कहा कि आधा कश्मीर पाकिस्तान के पास है और आधा भारत के पास. कश्मीर का जो हिस्सा (PoK) पाकिस्तान के पास है, वह उसके पास ही रहेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर का आधा हिस्सा भारत के पास है, जो भारत का ही रहेगा.

फारूक ने कहा, ”कश्मीर के लिए आजादी विकल्प नहीं है. भारत ने कश्मीर के पीठ में खंजर भोंका है.” यह पहला मौका नहीं जब फारुक ने ऐसा विवादित बयान दिया है. इससे पहले साल 2015 में भी उन्होंने यही बयान दिया था. इसके अलावा हाल ही में जब केंद्र सरकार ने कश्मीर समस्या का समाधान निकालने के लिए दिनेश्वर शर्मा को किसी भी पार्टी से बात करने की छूट दी, तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने सरकार की इस पहल को पाकिस्तान एंगल दे दिया.