Breaking News

ADG का बड़ा खुलासा- 20 साल की नौकरी में IPS अफसर हो जाते हैं 100 करोड़ के मालिक

नई दिल्ली। नौकरी के शुरुआत  में तो प्रोपर्टी रिटर्न शून्य होता है, मगर जैसे ही अफसर पुराने होते-जाते हैं तो मलाई खाने में जुट जाते हैं। पैसा कमाने के हर तौर-तरीके सीखने के बाद खड़ी कर लेते हैं करोड़ों की जायदाद।  चल हो या अचल संपत्ति, बेशुमार बढ़ोत्तरी होती है। यह खुलासा किया है चर्चित आईपीएस और राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कुमार इंदुभूषण ने। चार साल पुराने एक मुकदमे में गिरफ्तारी की आशंका के चलते एक चर्चित आईपीएस अफसर सुर्खियों में हैं। खुद के खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए इस आइपीएस ने महकमे के भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

राजनाथ को भेजी चिट्ठी

पुलिस महकमे के कई अफसरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कुमार इंदभूषण ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी एक लिखित शिकायत भेजी है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि आईपीएस सर्विस के 20 से 25 साल के बीच लगभग 100 करोड़ की प्रोपर्टी हो जाती है।

इंदुभूषण ने गृहमंत्री को भेजी अपनी लिखत शिकायत में प्रदेश में बलात्कार सहित महिला संबंधी अपराध बढ़ने का आरोप लगाया है। यही नहीं, इस आईपीएस ने पुलिस मुखिया समेत कई अन्य अफसरों की कार्यकुशलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इंदुभूषण ने उच्च अफसरों पर साजिश रचने के आरोप लगाए हैं कि शास्त्री नगर थाने के एक कांस्टेबल की ओर से दर्ज मुकदमे में उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी किसी भी समय उनकी गिरफ्तारी करवा सकते हैं।