Breaking News

NTPC हादसा: NHRC ने योगी सरकार को थमाया नोटिस, मांगा 6 सप्ताह में जवाब

लखनऊ। एनटीपीसी हादसे को लेकर नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन ने प्रदेश की योगी सरकार को नोटिस जारी किया है. एनएचआरसी ने इस मामले में सरकार से छह सप्ताह के अंदर हादसे की वजह, इंतजामों आदि पर जवाब मांगा है. दूसरी ओर एनटीपीसी ने हादसे को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही से इंकार किया है.

रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी प्लांट की छठी यूनिट में बुधवार को ब्वॉयलर फटने से हुए हादसे में वहां काम कर रहे कर्मचारी चपेट में आ गए थे. जिसके चलते 26 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 100 से अधिक लोग आग में जलकर झुलस गए थे.

NTPC प्रशासन ने हादसे पर दी सफाई 

ख़बरों के मुताबिक इसमें एनटीपीसी प्रशासन की ओर से भारी लापरवाही बरती गई, जो इस भीषण हादसे की वजह बना. हालांकि एनटीपीसी ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस कर प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की लापरवाही की बात को नकार दिया है.एनटीपीसी के अधिकारियों के मुताबिक हादसा महज दुर्भाग्यवश हुआ. उनकी मानें तो ब्वॉयलर में रिवैक्यूवेशन सिस्टम अचानक खराब हुआ, जिसकी वजह से यह ब्लास्ट हुआ.

दूसरी ओर यह भी सामने आ रहा है कि प्रदेश सरकार के श्रम विभाग ने भी प्लांट की जांच में लापरवाही बरती. इस प्लांट की नियमित जांच तक नहीं की गई. इस लापरवाही की वजह से हुए हादसे में 26 लोगों की जान गई. वहीं सरकार की ओर से जारी अधिकारिक सूची के मुताबिक 59 लोग जख्मी हुए.