Breaking News

AAP की राष्ट्रीय परिषद बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे कुमार विश्वास

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की 6वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है. साल में कम से कम एक बार होने वाली इस बैठक का आयोजन बाहरी दिल्ली के अलीपुर में रखा गया है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए आप नेता कुमार विश्वास पहुंच गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक ‘आप की राष्ट्रीय परिषद’ में लगभग 300 सदस्य हैं, जबकि आज होने वाली इस बैठक में 150 सदस्यों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जा सकता हैं.

अब से पहले राष्ट्रीय परिषद की बैठक काफी हंगामेदार रही हैं. प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को निष्काषित किया जाना उन्हीं हंगामों में से एक है. इस बार भी एजेंडे में कुमार विश्वास का नाम शामिल नहीं होने से कार्यकताओं में काफी हलचल है.

राष्ट्रीय परिषद बैठक के लिए AAP का एजेंडा-

– सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक रजिस्ट्रेशन और नाश्ते के लिए समय तय किया गया है.

– 10:30 मिनट पर कार्यक्रम की शुरुआत के साथ मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा देंगे.

– 11 बजे गोपाल राय दिल्ली में संगठन के विस्तार पर चर्चा करेंगे.

– 11:30 बजे संजय सिंह देश में मौजूदा अर्थव्यवस्था, रोजगार और किसानों के हालात पर बातचीत करेंगे.

– 12 बजे से 1:30 बजे तक राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ग्रुप बनाकर बैठक में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

– 2 बजे से 4:15 बजे तक तमाम ग्रुप अपने-अपने राज्य में पार्टी संगठन की मौजूदा स्थिति पर प्रेजेंटेशन सौपेंगे.

– पार्टी नेता आशुतोष को 4:15 से 4:30 बजे तक राजनीतिक प्रस्ताव रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

– सबसे आखिर में 4:30 बजे मुखिया अरविंद केजरीवाल अपने कार्यकर्ताओं का संबोधन करेंगे.

आम आदमी पार्टी के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय परिषद ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी को चुनती है. और यही राष्ट्रीय कार्यकारिणी आगे चलकर पॉलिटिकल अफेयर कमिटी का चुनाव करती है. आज की बैठक कई मायनों में हंगामेदार होने की संभावना है.

राष्ट्रीय परिषद की बैठक से कुछ दिन पहले रविवार को अमानतुल्लाह खान का निलंबन रद्द होने पर कुमार विश्वास नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि आज बैठक में इन दोनों चेहरों की मौजूदगी काफी खलबली मचा सकती है.