Breaking News

सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी नागरिकों को दिया बड़ा दिवाली तोहफा

नई दिल्ली। दिवाली के मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है। सुषमा स्वराज ने दिवाली की सुबह ही ट्वीट कर कहा, ‘दीपावली के शुभ मौके पर भारत की ओर से उन सभी मेडिकल वीजा को मंजूरी दी जाएगी, जो लंबित पड़े हैं और जायज हैं।’

On the auspicious occasion of Deepawali, India will grant medical Visa in all deserving cases pending today. @IndiainPakistan

इससे पहले पाकिस्तान के कराची की एक युवती आमना शमीम ने ट्वीटर पर ही सुषमा स्वराज से मदद मांगते हुए लिखा था, ‘मैडल कृपया हमें वीजा दें। मेरे पिता पहले से दिल्ली में हैं और लीवर का इलाज करा रहे हैं। मैं उनकी देखभाल के लिए आना चाहती हूं। मेरा भाई वहां से वापस आएगा।’ इस पर सुषमा स्वराज ने युवती को पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क करने की सलाह दी। सुषमा ने ट्विटर पर ही लिखा, ‘कृपया पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें। हमें इसे मंजूरी देंगे।’

इससे पहले भी सुषमा स्वराज ट्विटर पर ही कई पाकिस्तानी नागरिकों की मेडिकल वीजा पाने में मदद कर चुकी हैं। यही नहीं विदेशों में फंसे भारतीयों और अन्य मामलों पर भी वह ट्विटर पर ही तुरंत मदद के लिए जानी जाती हैं।