बैंकिंग और आईटी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ खुले। दूसरी ओर, अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीद से थोड़ा अधिक रहने से अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरों में शुरुआती और आक्रामक कटौती को लेकर निवेशकों की राय प्रभावित नहीं हुई।
शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 600 अंक उछला
सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 600 अंकों की मजबूत उछाल के साथ 72,300 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी में 160 अंकों की बढ़त के साथ 21,800 के स्तर पर कारोबार होता दिखा। इससे पहले सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 344 अंक या 0.48% बढ़कर 72,065 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 95 अंकों या 0.44% की तेजी के साथ 21,742 पर कारोबार करता दिखा। अमेरिका में श्रम विभाग का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई), मुद्रास्फीति का एक प्रमुख मापक एक साल पहले से 3.4% ऊपर और नवंबर के आंकड़े से अधिक रहा।
शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस और टीसीएस के शेयर क्रमश: 5 पर्सेंट और 2.9 पर्सेंट चढ़ गए। विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और अल्ट्राटेक सीमेंट भी 2-3 फीसदी की बढ़त के साथ खुले। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और पावर ग्रिड गिरावट के साथ खुले।
इन एकल शेयरों में दिखी तेज चाल
एकल शेयरों में स्मॉलकैप सिविल कंस्ट्रक्शन फर्म एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के शेयर 7 पर्सेंट से ज्यादा चढ़े क्योंकि कंपनी को सेंट्रल रेलवे ने 716 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला घोषित किया था। लेक्सडेल इंटरनेशनल की ओर से ब्लॉक डील के माध्यम से कंपनी के 2.62 करोड़ शेयर बेचे जाने की खबरों के बीच नायका के शेयर 2.5% गिर गए।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
इंफोसिस के उम्मीद के अनुरुप नतीजों और टीसीएस के उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद निफ्टी आईटी इंडेक्स में 3.75 पर्सेंट की तेजी आई। निफ्टी बैंक, मीडिया, मेटल और रियल्टी भी बढ़त के साथ खुले। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप100 0.22% बढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप100 में 0.6% की वृद्धि हुई। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट के साथ 83.10 के स्तर पर आ गया।