Breaking News

पटाखों पर अगर हमेशा के लिए बैन लगाया होता तो बेहतर होता, सिर्फ दीपावली पर क्यों ?

दु:ख है कि पटाखों के बैन के फैसले को सांप्रदायिक रंग दिया गया: SC

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में 1 नवंबर तक पटाखों की बिक्री पर रोक के फैसले को वापस लेने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। बैन पर पुनर्विचार करने को लेकर कारोबारियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई तक यह रोक जारी रहेगी। यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह बाद बहुत दुख पहुंचाने वाली है कि प्रदूषण से जुड़े इस मसले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई। एनसीआर में पटाखों पर बैन को कुछ नेताओं और सोशल मीडिया द्वारा ‘ऐंटी-हिंदू’ फैसला करार दिए जाने के संदर्भ में शीर्ष अदालत ने यह बात कही। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘इस तरह की टिप्पणियों से दुख हुआ।’

याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी ने कहा, ‘हम यह सुनकर बेहद दुखी हैं कि कुछ लोग हमारे आदेश को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। कोई भी जो मुझे जानता है उसे पता है कि इन मामलों में मैं बहुत धार्मिक व्यक्ति हूं।’ पटाखों पर लगे प्रतिबंध पर समीक्षा करने से इंकार करते हुए न्यायमूर्ति सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण ने कहा, ‘हम किसी बहस में नहीं पड़ने वाले हैं और किसी भी प्रकार की धार्मिक विवेचना से हमारा प्रतिबंध आदेश प्रभावित नहीं होगा।’

Supreme Court refuses to modify its earlier order on sale of firecrackers, ban on sale to continue till further hearing in the case.

इसके साथ ही अदालत ने कहा कि जिन लोगों ने बैन से पहले यानी 9 अक्टूबर से पहले पटाखे खरीद रखें है, वे जला सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम दिवाली के बाद देखेंगे कि क्या इस बैन से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कुछ सुधरा है या नहीं। बता दें कि सोमवार को ही अदालत ने प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक का आदेश दिया था।

कभी दही हांडी,आज पटाखा ,कल को हो सकता है प्रदूषण का हवाला देकर मोमबत्ती और अवार्ड वापसी गैंग हिंदुओ की चिता जलाने पर भी याचिका डाल दे !

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का तमाम लोगों ने स्वागत किया था, वहीं कुछ लोगों ने इस पर निराशा जताई थी। यहां तक कि त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय ने भी ट्वीट कर इस फैसले को हिंदू विरोधी करार देते हुए कहा था, ‘कभी दही हांडी,आज पटाखा ,कल को हो सकता है प्रदूषण का हवाला देकर मोमबत्ती और अवार्ड वापसी गैंग हिंदुओ की चिता जलाने पर भी याचिका डाल दे!’