Breaking News

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद अब राज्यों से वैट घटाने को कहेगी केंद्र सरकार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये कम करने के बाद अब राज्यों से भी वैट घटाने की अपील करेगा। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जल्द ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर पेट्रोल-डीजल पर लागू वैट घटाने का आग्रह करेंगे।

दरअसल, केंद्र सरकार राज्य सरकारों पर वैट में कटौती का दबाव नहीं दे सकता है, इसलिए पेट्रोलियम मंत्री मुख्यमंत्रियों से आग्रह ही कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने की दिशा में केंद्र सरकार की ताजा पहल का हवाला देकर मुख्यमंत्रियों से भी अपनी ओर से कदम उठाने की अपील करेंगे।

बहरहाल, बीजेपी ने भी केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती की सराहना करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार जो कर सकती थी, उसने किया अब राज्यों को वैट घटाकर आम लोगों को राहत देने की बारी है। उधर, केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार ऑइल मार्केटिंग कंपनियों को भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की कोशिशों को बल देने के लिए अपनी तरफ से कीमत में कुछ कटौती करने को कहा जाएगा।