बरेली में पिछले चार दिन से लगातार कोहरा छाने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़क यातायात के साथ रेल व हवाई सेवा पर भी इसका असर पड़ा है। कोहरे के कारण हवाई यात्रा करने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को दिल्ली की फ्लाइट निरस्त हुई थी। शुक्रवार को कोहरे के कारण मुंबई की फ्लाइट को भी निरस्त कर दिया गया।
यात्रियों को सुबह नौ बजे तक मैसेज के माध्यम से फ्लाइट निरस्त होने की सूचना मिली। बरेली एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक घने कोहरे के चलते लैंडिंग का सिग्नल मिलने में अड़चन की आशंका के चलते मुंबई की फ्लाइट को निरस्त करने का निर्णय एयरलाइंस कंपनी ने लिया। इस फ्लाइट के आने का समय दोपहर 2:35 बजे है, जबकि बरेली से 3:05 बजे मुंबई के लिए रवाना होती है।
कोहरे के कारण ट्रेनों की थमी रफ्तार
कोहरे के कारण रेल सेवा पर भी बुरा असर पड़ा है। बृहस्पतिवार को भी ट्रेनों ने यात्रियों को छह घंटे तक इंतजार कराया। 25 से ज्यादा ट्रेनें देरी से बरेली आईं। इस दौरान यात्रियों को सर्द मौसम में इंतजार करना पड़ा। बृहस्पतिवार को 12356 अर्चना एक्सप्रेस, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस ने छह-छह घंटे और 15006 राप्ती गंगा एक्सप्रेस, 22355 चंडीगढ़ सुपरफास्ट, 14205 अयोध्या एक्सप्रेस ने सर्द मौसम में यात्रियों को तीन-तीन घंटे इंतजार कराया।
अप-डाउन सभी ट्रेने देरी से रहीं। सर्द मौसम में जहां रात में चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घटी है वहीं दिन में चलने वाली ट्रेनों में अब भी सीटों को लेकर मारामारी की स्थिति बनी हुई है। बृहस्पतिवार को 12369 कुंभ एक्सप्रेस एक घंटे, 20506 राजधानी एक्सप्रेस आधा घंटे, 12212 मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस दो घंटे, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस एक घंटे, 12358 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दो घंटे, 14208 पद्मावत एक्सप्रेस ने एक घंटे इंतजार कराया।
सुपरफास्ट ट्रेनों में 12372 वीकली हावड़ा सुपरफास्ट, 12430 दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट, 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट दो-दो घंटे देरी से आईं। 12230 लखनऊ मेल तीन घंटे, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटे, 13010 दून एक्सप्रेस एक घंटे, 15933 अमृतसर एक्सप्रेस दो घंटे, 12429 लखनऊ-दिल्ली सुपरफास्ट दो घंटे, 14511 नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटे, 15005 देहरादून राप्तीगंगा एक्सप्रेस तीन घंटे, 18103 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस तीन घंटे, 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस एक घंटे, 05062 टनकपुर-मथुरा स्पेशल एक घंटे, 05306 लालकुआं-कानपुर स्पेशल एक घंटे देरी से आईं। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।