सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार प्रातः देश के कई बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम बदल दिए हैं. उत्तर प्रदेश हो हरियाणा या फिर बिहार सभी प्रदेशों के प्रमुख शहरों में आज तेल के दामों में परिवर्तन हुआ है. हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में तेल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इस बीच ग्लोबल मार्केट में क्रूड के दामों में भी मामूली गिरावट नजर आई. सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, गाजियाबाद में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 13 पैसे चढ़कर 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 20 पैसे सस्ता हो गया एवं 107.54 रुपये लीटर बिक रहा,
जबकि डीजल 19 पैसे गिरकर 94.32 रुपये लीटर हो गया है. हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 1 पैसे महंगा हुआ एवं 96.97 रुपये लीटर हो गया है, डीजल भी 1 पैसे बढ़त के साथ 89.84 रुपये लीटर बिक रहा. वही बात यदि कच्चे तेल की करें तो पिछले 24 घंटे में इसके दामों में मामूली परिवर्तन हुआ है. ब्रेंट क्रूड का भाव मामूली रूप से टूटकर 76.55 डॉलर प्रति बैरल के भाव चल रहा है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी ग्लोबल मार्केट में 71.43 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव:-
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये एवं डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये एवं डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये एवं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये एवं डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में बदल गए भाव:-
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये एवं डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये एवं डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गुरुग्राम में पेट्रोल 96.97 रुपये एवं डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम:-
पेट्रोल डीजल का रोज का भाव आप SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं.