Breaking News

जेल जाने से पहले उड़े हुए थे बलात्कारी गुरुमीत के चेहरे के रंग, देखें पहली तस्वीर

नई दिल्ली/चंडीगढ़। बाबा राम रहीम साध्वी से रेप केस में आखिरकार दोषी करार दिए गए. अब सजा पर सुनवाई 28 अगस्त को होगी. दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम की पहली तस्वीर सामने आई है. जिसमें वे हेलिकॉप्टर में गुमसुम बैठे नज़र आ रहे हैं. बता दें कि सुनवाई के पहले राम रहीम सैकड़ों कारों के काफिले के साथ कोर्ट पहुंचे थे.

उनके भक्तों को उम्मीद थी कि फैसला उनके पक्ष में आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राम रहीम को कोर्ट ने दोषी करार दिया. इससे उनके समर्थक हिंसक हो उठे हैं. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली के कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना हुई.

आखिरी समय बदला प्लान और बाबा को ले गए रोहतक जेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के फैसले के बाद राम रहीम को चंडी मंदिर स्थित सेना के पश्चिमी कमांड के हेडक्वाटर ले जाया गया, यहां से उसे हेलिकॉप्टर के जरिए रोहतक जेल ले जाया गया. पुलिस पहले उन्हें सड़क रास्ते से अंबाला ले जाने वाली थी, लेकिन हिंसा को देख उन्हें रोहतक ले जाया गया.