Thursday , November 7 2024
Breaking News

अगर भारत को हराना है.. इंग्लैंड के दिग्गज ने श्रीलंका को दिया मंत्र

वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को भारत का मुकाबला श्रीलंका से होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल की तरफ आसानी से बढ़ चली है. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम अगर-मगर के समीकरण में उलझी है.यह अगर-मगर का समीकरण भी तब काम आएगा, जब वह अपने सारे मैच जीते. अब जबकि उसका सामना टूर्नामेंट में अजेय चल रही टीम इंडिया से है, तो श्रीलंका के लिए कितना आसान होगा मैच जीतना? न्यूज18 हिंदी के इस सवाल पर मोंटी पनेसर कहते हैं, ‘श्रीलंका को इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा मोमेंटम मिला है. कई बार यह खुद पर भरोसे की बात होती है, जो इस वक्त श्रीलंका के पास है.’

भारतीय टीम 6 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में 12 अंक बना चुकी है. श्रीलंका की टीम 6 में से सिर्फ 2 मैच ही जीती है. ये आंकड़े टीम को कितना भरोसा देते हैं या स्ट्रेटजी बनाते वक्त इन आंकड़ों पर बात नहीं होती? इस सवाल पर मोंटी पनेसर कहते हैं, ‘कई बार विश्वास की बात होती है कि आप पिछले कुछ मैचों खेले हैं. इससे भरोसा बढ़ता है, जैसा कि श्रीलंका के साथ होना चाहिए क्योंकि उसने अभी इंग्लैंड को हराया है. श्रीलंका की टीम में वैसे भी स्मार्ट क्रिकेटर हैं. वो अपनी ताकत समझते हैं.’

न्यूज18 हिंदी ओरिजनल्स से बातचीत में मोंटी पनेसर श्रीलंका की ताकत भी बताते हैं, ‘श्रीलंका की ताकत उनकी स्पिन गेंदबाजी है. वे स्पिनरों के दम पर गेम को चलाते हैं और अपने पक्ष में करते हैं. हमने देखा है कि जिस टीम के स्पिनर स्टंप टू स्टंप बॉलिंग करते हैं, वो ज्यादा कामयाब हुए हैं. श्रीलंका के पास ऐसा करने की काबिलियत है. लेकिन हम जानते हैं कि भारतीय स्पिनरों ने भी यह काम बखूबी किया है. इसीलिए भारत के स्पिनर सबसे ज्यादा कामयाब हैं.’

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसी भारतीय उप महाद्वीप की टीमें खरी नहीं उतरी हैं. कहां चूक रही हैं ये टीमें? इस सवाल के जवाब में मोंटी पनेसर कहते हैं, कि सब कॉन्टीनेंट की टीमें ज्यादा इमोशंस के साथ खेलती हैं. जबकि लंबे टूर्नामेंट में स्ट्रेटजी और प्लानिंग की जरूरत होती है. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड की टीमें बेहतर स्ट्रेटजी और प्लानिंग के साथ उतरी हैं, जो रिजल्ट में नजर आ रहा है. मुझे लगता है कि सब कांटीनेंट की टीमों को भी यही काम करना होगा.

क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि भारत और श्रीलंका वनडे वर्ल्ड कप में 10वीं बार भिड़ेंगे. दोनों टीम 4-4 मैच जीतकर बराबरी पर हैं, जबकि एक मैच रद्द हो गया था. वैसे पिछले 16 साल में भारत का पलड़ा भारी है. श्रीलंका की टीम वनडे वर्ल्ड कप में भारत से आखिरी बार 2007 में जीती थी. इसके बाद भारत ही जीतता आया है. इनमें सबसे खास जीत 2011 की है, जब भारत ने श्रीलंका को वर्ल्ड कप फाइनल में हराया था. इत्तफाक से भारत और श्रीलंका का यह मुकाबला भी उसी मैदान पर हो रहा है, जहां भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था.