– श्रीराम विजयादशमी शोभायात्रा की तैयारियां पूरी, आज भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
– प्रतीक स्थल पर दो दिनों तक रहेगी राष्ट्रवाद और सनातन की गूंज
लखनऊ : स्वामी विवेकानंद साप्ताहिक मिलन व राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति के तत्तवाधान में आयोजित हो रही श्रीराम विजयादशमी शोभायात्रा के लिए पूरा लखनऊ सज गया है। शहर के सभी इलाकों में स्थित चौराहों को भगवा ध्वज व पताकाओं से सजाया गया है।
इसके लिए कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी बढ़चढ़ कर सहभागिता कर रहे हैं। उत्सव समिति के अध्यक्ष ललित जी का कहना है कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 68 किमी की यात्रा के लिए पूरे लखनऊ में उत्साह दिख रहा है। हजारों की संख्या में दोपहिया व चार पाहिया वाहनों से निकलने वाली इस शोभायात्रा में लोग तो शामिल होते ही हैं साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत भी होता है। शोभायात्रा के रास्ते में पड़ने वाले चौराहों को इसी निमित्त सजाया गया है कि सभी इस यात्रा से जुड़ सकें।
उन्होंने बताया कि शोभायात्रा का मुख्य आर्कषण भगवान श्रीराम व श्री हनुमान जी के सुंदर स्वरूप में विराजमान रथ से होगा। यह रथ यात्रा के आगे आगे चलेगा। इसके अलावा सुंदर भक्ति गीतों से राष्ट्र आराधना करते हुए सभी इस यात्रा में सहभागिता करेंगे।
जानिए यात्रा मार्ग
प्रतीक स्थल
अम्बेडकर पार्क
सीएमएस चौराहा
दयाल चौराहा
कैप्टन मनोज पांडे चौराहा
पत्रकारपुरम चौराहा
चंद्रशेखर आजाद चौराहा
हैनीमैन चौराहा
कठौता चौराहा
स्वामी विवेकानंद तिराहा
चिनहट तिराहा
कमता तिराहा
सुषमा अस्पताल तिराहा, सेक्टर-8
पॉलिटेक्निक चौराहा
कपड़ाकोठी चौराहा
शालीमार चौराहा
कलेवा चौराहा
मुंशीपुलिया चौराहा
खुर्रमनगर चौराहा
इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा
रामराम बैंक चौराहा
रामराम बैंक चौराहा
स्वाद स्वीट्स चौराहा
पुरनिया चौराहा
कपूरथला चौराहा
आईटी चौराहा
डालीगंज
अटल कन्वेशन सेंटर, केजीएमयू
केजीएमयू चौराहा
चरक चौराहा
चौक चौराहा
कोणेश्चर महादेव मंदिर चौराहा
ठाकुरगंज चौराहा
बालागंज
दुबग्गा
बुद्धेश्वर महादेव मंदिर
पश्चिम टोली का मुख्य यात्रा में मिलन
अवध चौराहा
आलमबाग चौराहा
आलमबाग बस स्टैंड
मवैया चौराहा
चारबाग चौराहा
राणाप्रताप चौराहा
बर्लिंग्टन चौराहा
बापूभवन विधानसभा चौराहा
अटल चौक हजरतगंज
राजभवन चौराहा
मुख्यमंत्री आवास चौराहा
लोहिया पथ
1090 चौराहा
समता मूलक चौराहा
प्रतीक स्थल
भव्य सांस्कृति कार्यक्रम आज
विजयादशमी शोभायात्रा से पूर्व 23 अक्टूबर को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उत्सव स्थल पर किया जा रहा है। इसमें संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ और आरती प्रसाद आदि का वितरण होगा।