Breaking News

हरियाणा में बोले अमित शाह,कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति में अंधी हो गई है

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को हरियाणा के बादशाहपुर और नांगल चौधरी में दो चुनावी को जनसभा को संबोधित किया। इन दोनों जनसभा में शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने राहुल से कई सवाल भी किए। उन्होंने राहुल से पूछा कि हरियाणा में कांग्रेस के कार्यक्रमों में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जा रहे हैं, इसपर वह चुप क्यों हैं? इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के MSP पर कानून बनाने के वादे पर भी निशाना साधा।

बादशाहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘मैं हरियाणा में एक नया ट्रेंड देख रहा हूं। हथीन से थानेसर और थानेसर से पलवल तक कांग्रेस के मंचों पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जब आपकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं, तो आप चुप क्यों हैं? कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति में अंधी हो गई है।’

नांगल चौधरी की चुनावी जनसभा में शाह ने कहा, ‘इन दिनों, राहुल बाबा हरियाणा में घूम रहे हैं, वे कह रहे हैं कि ‘अग्निवीर योजना’, हरियाणा के युवाओं को बेकार कर देगी। भाइयों-बहनों इनका भरोसा मत करना, ये झूठ बोलने की मशीन हैं, अग्निवीर योजना को राहुल बाबा समझे ही नहीं हैं। अग्निवीर योजना, हमारी सेना को युवा रखने का कार्यक्रम है। अग्निवीर योजना,  युवाओं को बेकार करने का कार्यक्रम नहीं है। आज मैं वादा कर रहा हूं कि एक-एक युवा को हरियाणा और भारत सरकार पेंशन वाली पक्की नौकरी देगी।’

 

हरियाणा में किए गए घोटालों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘एक ओर कांग्रेस के 10 साल… परिवार और दामाद कल्याण के 10 साल। दूसरी ओर भाजपा के 10 साल… बिना खर्ची, बिना पर्ची युवाओं के विकास के 10 साल। एक ओर कांग्रेस के 10 साल… लूट के 10 साल। दूसरी ओर भाजपा के 10 साल… सुशासन के 10 साल। एक ओर कांग्रेस के 10 साल… दलितों और पिछड़ों के अपमान के 10 साल। दूसरी ओर भाजपा के 10 साल… 36 बिरादरी के विकास के 10 साल। इन दोनों के बीच आपको निर्णय करना है।’

 

शाह ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘एक कहावत है- ‘एक अनार और 100 बीमार’! कांग्रेस की ऐसी ही स्थिति हो गई है। हुड्डा साहब कहते हैं- मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, लेकिन उनके युवराज भी तैयार हैं और कह रहे हैं- पिताजी आपकी उम्र हो गई है, मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। उधर कुमारी शैलजा भी तैयार हैं और प्रियंका जी के खेमे से रणदीप सुरजेवाला भी तैयार हो गए हैं। भैया क्यों झगड़ रहे हो, न आपका (कांग्रेस) बहुमत आना है और न ही आपका (कांग्रेस) मुख्यमंत्री बनना है, मुख्यमंत्री भाजपा का बनेगा।’

 

आरक्षण के मुद्दे पर शाह ने कहा, ‘मोदी जी ने पिछड़ा समाज के कमीशन को संवैधानिक मान्यता दी और राहुल बाबा, अमेरिका जाकर कहते हैं कि दलितों और पिछड़ों का विकास हो चुका है, अब उन्हें आरक्षण की जरूरत नहीं है। राहुल बाबा, जब तक संसद में भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक हम आरक्षण को हाथ नहीं लगाने देंगे।’