Breaking News

9 साल बाद NIA को मिलेगा अपना हेडक्वार्टर

नई दिल्ली। देश में आतंकवादी घटना से लेकर क्राइम की हाई प्रोफाइल मामलो को चुटकियों में सुलझाने वाली एनआईए को आखिरकार अपने गठन के 9 साल बाद खुद का दफ्तर मिलने जा रहा है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह 10 अक्टूबर को दिल्ली में इसके हेडक्वार्टर बिल्डिंग का इनॉगरेशन करेंगे। आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2008 को एनआईए की स्थापना हुई थी।

NIA हेडक्वार्टर बिल्डिंग की नींव 10 सितंबर 2015 को राजनाथ सिंह ने ही रखी थी। ऑफिशियल सोर्सेज ने बताया कि बिल्डिंग दो साल में बनकर तैयार हो गई है। अरबन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री ने इसके लिए 23 दिसंबर 2013 को लोधी रोड पर CGO कॉम्प्लेक्स के दूसरी तरफ 1.0356 एकड़ जमीन अलॉट की थी, जिसकी कॉस्ट 22.78 लाख रुपए थी।

NIA हेडक्वार्टर बिल्डिंग में 9 फ्लोर और 2 बेस्मेंट हैं। इस बिल्डिंग को बनाने में कुल 35.13 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। आपको बता दें कि अपनी स्थापना के बाद से एनआईए ने देशभर में कई ब्रांच खोले हैं। लखनऊ, हैदराबाद, कोच्चि, गुवाहाटी, मुंबई, कोलकाता, रायपुर और जम्मू में एनआईए का दफ्तर चल रहा है और आने वाले सालों में देश के सभी राज्यों में दफ्तर खोलने की कोशिश जारी है।