Breaking News

78 सांसदों के निलंबन पर गरमाई सियासत, जयंत चौधरी ने इशारों.इशारों में कसा तंज-‘मैं उन सभी को निलंबित करता हूं जो मेरे ट्वीट का विरोध करते हैं!

 संसद से एक दिन में 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है, जिसको लेकर पूरे देश में सियासत गरमाई हुई है। दरअसल संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्ष लगातार गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर अड़ा है। जिसके बाद एक दिन में राज्यसभा और लोकसभा के 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इस सत्र में अब तक कुल 92 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है, जिसे लेकर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने सरकार पर निशाना साधा है।

RLD अध्यक्ष ने कसा तंज
राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सांसदों के निलंबन को लेकर इशारों-इशारों में तंज कसते हुए कहा कि, ‘मैं उन सभी को निलंबित करता हूं जो मेरे ट्वीट का विरोध करते हैं!’ इसके बाद उन्होंने आगे डॉट..डॉट करते हुए नीचे मजाकिया अंदाज में कहा, ‘असल में नहीं… वापस आ जाओ..’

आपको बता दें कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलवार है, जिसे लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिल रहा है।  इस बीच सोमवार को 78 सांसदों को सदन से पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। इनमें राज्यसभा के 45 और लोकसभा के 33 सांसद शामिल हैं, जिसे लेकर सियासत गरमा गई है।