Breaking News

रियो पैरालंपिक में रूस के भाग लेने पर लगा बैन

russia07रियो डी जनीरो। इंटरनैशनल पैरालंपिक कमिटी ने रविवार को सभी रूसी खिलाड़ियों के उनकी स्पर्धाओं में भाग लेने पर रोक लगा दी है। आईपीसी ने रूस में सरकार की ओर से डोपिंग को बढ़ावा दिए जाने के मामले में खिलाड़ियों के भी हिस्सा होने के आरोपों के तहत यह बैन लगाया है। आईपीसी ने रियो में रूसी पैरालंपिक कमिटी को भी निलंबित करने का फैसला सुनाया है। आईपीसी के प्रेजिडेंट ने कहा कि रूसी पैरालंपिक खिलाड़ी भी उस टूटे हुए सिस्टम का हिस्सा थे, जिसमें सरकार ने डोपिंग को बढ़ावा देने का काम किया।

इस बैन की खबर मिलने के तुरंत बाद रूस ने ऐलान किया कि वह इस फैसले को खेल पंचाट में चुनौती देगा। आईपीसी ने मैकलारेन की उस रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया है, जिसमें कहा गया था कि रूसी पैराऐथलीट उस डोपिंग प्रकरण का हिस्सा थे, जिसे रूस की सरकार ने शोचि शीत ओलिंपिक खेलों के दौरान बढ़ावा दिया था।

हालांकि पिछले दिनों ही इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी ने रूसी दल पर पूरी तरह बैन लगाने से इनकार कर दिया था, लेकिन आईपीसी ने रूसी खिलाड़ियों पर 7-18 सितंबर तक होने वाली अपनी स्पर्धाओं में शामिल होने पर बैन लगाया है।