Breaking News

50 करोड़ डॉलर का इनामी आतंकी टीवी पर लाइव

hafiz-saeed2लाहौर। 50 करोड़ डॉलर के इनामी आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर लाइव दिखा। जमात-उद-दावा प्रमुख और मुंबई आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड सईद को एक निजी पाकिस्तानी चैनल के एक ‘टॉक शो’ पर दिखाया गया है।ज

यह तब हुआ है, जब पाकिस्तान सरकार ने जमात उद दावा और लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों के मीडिया कवरेज पर रोक लगाई थी। ‘द पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी’ (पीईएमआरए) ने संयुक्त राष्ट्र के नियमों के तहत पाकिस्तान के सभी टेलीविजन चैनलों पर जमात-उद-दावा, फलाहे इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) समेत 60 संगठनों और उनके नेताओं के कवरेज पर बीते साल 2 नवंबर को प्रतिबंध लगा दिया था।

सईद 27 जनवरी को चैनल 24 चैनल पर एक ‘टॉक शो’ में दिखा था। तमाम हत्याओं के जिम्मेदार सईद ने अपने संगठन को ‘लोक कल्याणकारी’ बताया। उसने खुलेआम कहा कि भारत और अमेरिका दबाव डाल रहे हैं कि पाकिस्तान उसके संगठन पर कार्रवाई करे। सईद ने हाल में घटे पठानकोट आतंकी हमले पर भी अपनी राय दी।

यह पूरा वाकया सामने आने के बाद अब पाकिस्तान सरकार कार्रवाई करने की तैयारी में है। पीईएमआरए के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने इलेक्ट्रॉनिक चैनलों को चेतावनी दी थी कि निर्देश अनुपालन नहीं होने की दशा में हम कानूनी कार्रवाई करेंगे, जिसके तहत जुर्माना या लाइसेंस निलंबन या रद्द करने जैसी कार्रवाई की जा सकती है।’