शाहजहांपुर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे का निर्माण हर हाल में नवंबर तक पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान उतारे जाने की तैयारियों की भी समीक्षा की। यह पहली बार होगा जब किसी एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान नाइट लैंडिंग करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नवंबर तक हर हाल में गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा कर लिया जाए। वह दो और तीन मई को हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान उतारे जाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां पहुंचे थे। पहली बार किसी एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर जलालाबाद से गुजरे गंगा एक्सप्रेस-वे पर बने हेलिपैड पर सुबह 11.56 बजे उतरा। उन्होंने कार में बैठकर करीब पांच सौ मीटर तक हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। इसके बाद वह सेफ रूम में चले गए। यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा यूपीडा व गंगा एक्सप्रेस-वे की निर्माणदायी कंपनी के प्रतिनिधियों से निर्माण की प्रगति जानी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे का निर्माण हर हाल में नवंबर तक पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान उतारे जाने की तैयारियों की भी समीक्षा की।