Sunday , April 27 2025
Breaking News

यह सप्ताह नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

यह सप्ताह नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा? सभी प्रश्नों के उत्तर को जानने के लिए पढ़ें चंद्र राशि के आधार पर साप्ताहिक राशिफल में।

मेष राशि के जातक इस सप्ताह अपने कामकाज आदि को लेकर थोड़ा लापरवाह हो सकते हैं। इस सप्ताह आपके भीतर आलस्य की अधिकता रहेगी। जिसके चलते आप महत्वूर्ण अवसरों को खो सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में आपके मन में तमाम तरह की चिंताएं बनी रहेंगी। इस दौरान आपको अपने कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से समय पर करने की अत्यधिक आवश्कता रहेगी, अन्यथा आपके बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। नौकरीपेशा लोग अपना कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल बिल्कुल न करें। सप्ताह के मध्य में लोगों के साथ बात-व्यवहार में अत्यधिक सावधानी बरतें। इस दौरान आपके द्वारा एक छोटी सी भूल आपके अपमान का कारण बन सकती है।

सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से आए कुछ बड़े खर्चों को लेकर आपका मन चिंतित रहेगा। इस दौरान आपकी वित्तीय स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है। जिसे संभालने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने की आवश्यकता रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार से जुड़ी कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस पूरे सप्ताह आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए स्पष्टवादी बनने से बचें और धन का लेनदेन सोच समझकर कर करें। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। जीवनसाथी की भावनाओं और सलाह की कद्र करें।

उपाय: प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा और शिव चालीसा का पाठ करें।वृष 
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा खर्चीला रह सकता है। इस सप्ताह आप अपनी सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर अपनी जेब से अधिक धन खर्च कर सकते हैं। यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन का क्रय करने का विचार बना रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है। यदि आप किसी नये कार्य की शुरुआत हेतु प्रयासरत हैं तो उससे जुड़ी बाधाएं स्वत: दूर होती हुई नजर आएंगी। साथ ही साथ आपको उसमें सकारात्मक प्रगति भी देखने को मिलेगी। किसी विशेष योजना से जुड़ाव अथवा किसी कार्य विशेष के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते समय आपको स्वजनों एवं शुभचिंतकों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा।

आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में अपेक्षित लाभ की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के नए स्रोत बनेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक कहीं से धन की प्राप्ति के योग बनेंगे। इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं सफल और नए संपर्कों को बढ़ाने वाली साबित होंगी। सेहत सामान्य रहेगी। सप्ताह के पूर्वार्ध में पैतृक संपत्ति को लेकर परिजनों अथवा रिश्तेदारों के साथ मतभेद हो सकता है, लेकिन किसी वरिष्ठ की मदद से चीजें सुलझ जाएंगी। प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे। जीवनसाथी के साथ सुखमय जीवन व्यतीत होगा।

उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के श्रीयंत्र की पूजा एवं श्रीसूक्त का पाठ करें।मिथुन 
मिथुन राशि के लिए यह सप्ताह कई बड़े बदलाव का कारण बन सकता है। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको अचानक से कुछ बड़ी जिम्मेदारियों को निभाना पड़ सकता है। जिसके लिए आपको अतिरिक्त समय देने के साथ अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। इस दौरान सीनियर और सहयोगियों के साथ छोटी-मोटी असहमति के बावजूद उनकी तरफ से मदद भी मिलती रहेगी। तमाम तरह की परिस्थितियों के बीच मिथुन राशि के जातकों को खुद से अपनी योग्यता अथवा अपने कार्यों का बखान करने से बचना चाहिए।

सप्ताह के मध्य में अचानक कहीं से धन प्राप्ति की संभावना बनेगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो बाजार में फंसा हुआ धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। किसी विवाद के हल होने से भी धन लाभ होने की संभावना बनेगी। नौकरीपेशा लोगों की आय बढ़ेगी। अतिरिक्त आय के नये स्रोत बनेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा के दौरान अपने सामान और सेहत का विशेष ख्याल रखें। इस दौरान अपना खानपान और दिनचर्या सही रखें अन्यथा पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। रिश्ते-नाते की दृष्टि से पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्रीविष्णु की पूजा में हल्दी अथवा केसर का तिलक लगाकर श्रीविष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

कर्क 
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह लोगों के साथ बात-व्यवहार करते समय खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह लोगों की आलोचना करने और किसी के कार्य में नीम-नेख निकालने की बिल्कुल भूल न करें। सप्ताह की शुरुआत में आपकी प्रभावी लोगों से मेल-मुलाकात संभव है। इस दौरान किसी व्यक्ति विशेष की मदद से लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा हो सकता है। नौकरीपेशा लोग कार्यक्षेत्र में अपनी परिस्थितियों को देखते हुए अपने कामकाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। खास बात ये कि ये बदलाव उनके लिए सकारात्मक साबित होगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस सप्ताह उससे जुड़ी किसी बड़ी बाधा दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे।

कारोबार की दृष्टि से सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभ रहने वाला है। इस दौरान आपकी दैनिक आय में बढ़ोत्तरी होगी। कारोबार में विस्तार की योजनाएं फलीभूत होती हुई नजर आएंगी। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों से विशेष सहयोग और समर्थन मिलने की संभावनाएं बढ़ेंगी। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य साबित होगा। करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहने से मन प्रसन्न रहेगा। घर-परिवार में भी लोगों के साथ अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। संतान की विशेष उपलब्धि से मन हर्षित होगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में रुद्राष्टकं का पाठ करें।

सिंह 
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपके द्वारा की गई मेहनत और प्रयास के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत से ही आपका मन रचनात्मक कार्यों की तरफ रमेगा। इस सप्ताह छात्रवर्ग को उनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। सप्ताह के प्रांरभ में आपको करियर-कारोबार अथवा परीक्षा-प्रतियोगिता आदि से जुड़ी कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। इस दौरान आपकी मुलाकात नए और प्रभावी लोगों से होगी। यदि आप बेरोजगार हैं तो आपको किसी महिला मित्र की मदद से रोजगार की प्राप्ति संभव है। इसी प्रकार घर-परिवार में माता अथवा बहन की तरफ से सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा।

सप्ताह की शुरुआत में आपकी आर्थिक स्थिति में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। बाजार में आई अचानक से तेजी का आप फायदा उठाने में कामयाब होंगे। लाभ और संचित धन में वृद्धि होगी। सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लाभ की योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। यदि आप पार्टनरशिप में कोई कारोबार करते हैं तो सप्ताह के उत्तरार्ध में अपेक्षा से अधिक लाभ की प्राप्ति संभव है। रिश्ते-नाते अनुकूल बने रहेंगे। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। लोग आपकी जोड़ी और आपसी तालमेल की तारीफ करेंगे। ससुराल पक्ष से विशेष सहयोग की प्राप्ति होगी।

उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी को जल चढ़ाएं और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

कन्या 
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह की शुरुआत से ही खानपान और अपनी दिनचर्या सही रखनी होगी अन्यथा आपको न सिर्फ शारीरिक और मानसिक कष्ट मिल सकता है, बल्कि आपके कामकाज भी प्रभावित हो सकते हैं। इस सप्ताह आपके द्वारा किये गये प्रयास और मेहनत का फल थोड़ा देर से और अपेक्षा से कम मिल सकता है। हालांकि निराश न हों क्योंकि सप्ताह के उत्तरार्ध तक परिस्थितियां एक बार फिर से आपके अनुकूल हो जाएंगी। यदि आप बीते कुछ समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे हैं तो इस सप्ताह आपको जो भी अवसर प्राप्त हो, उसे हाथ से न जानें दें अन्यथा उसके छूट जाने पर बाद में पछताना पड़ सकता है।

कार्यक्षेत्र हो या फिर आपका राजनीतिक क्षेत्र, अपने वर्चस्व को बनाए रखने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। पहले से कार्यरत लोगों को अपनी उन्नति के लिए नये रास्ते तलाश करने पड़ सकते हैं। इसी प्रकार व्यवसाय में मनचाही प्रगति और लाभ के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल है। लोग आपकी बातों का गलत मतलब निकालते हुए आपसे दूरी बना सकते हैं। प्रेम संबंध में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्रीगणेश जी की पूजा में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

तुला
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत किसी शुभ बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार से होगी। यदि आप किसी कार्य अथवा किसी योजना के संबंध में किसी व्यक्ति विशेष से आशाएं पाले बैठे हुए थे तो आपकी यह मनोकामना पूरी होगी। इस सप्ताह आपको घर और बाहर दोनों लोगों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिलेगा। आपके सौभाग्य में वृद्धि होगी और आपकी मेहनत रंग लाएगी। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो कार्यक्षेत्र में सीनियर के द्वारा आपके परिश्रम और प्रयास को सराहा जाएगा। यदि कोर्ट-कचहरी में कोई मामला चल रहा है तो इस सप्ताह विरोधी खुद ही आपसे सुलह-समझौते की बात करत सकते हैं अथवा न्यायालय का निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है।

व्यवसाय की दृष्टि से भी यह सप्ताह आपके लिए शुभता और लाभ लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत से ही आपका आर्थिक लाभ लगातार बढ़ता हुआ नजर आएगा। सप्ताह के अंत तक आप कोई बड़ी कारोबारी डील कर सकते हैं। इस सप्ताह न सिर्फ आपका कारोबार बल्कि आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। कला, राजनीति और समाजसेवा आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों को पुरस्कृत किया जा सकता है। आत्मीय लोगों के साथ समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास और नजदीकियां बढ़ेंगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने भीतर किसी भी प्रकार का नकारात्मक भाव लाने से बचते हुए परिस्थितियों से तालमेल बिठाने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह की शुरुआत करियर-कारोबार की दृष्टि से बहुत ज्यादा शुभ नहीं कही जा सकती है। इस दौरान आपको छोटे-छोटे कार्यों को करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय स्वयं अपने कार्य को समय पर पूरा करने का प्रयास करें। सप्ताह के मध्य में किसी व्यक्ति विशेष को लेकर निराशा या हताशा हो सकती है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाहे परिणाम पाने के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी।

वृश्चिक राशि के जो जातक व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, उन्हें पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह भूलकर भी नियमों का उल्लंघन न करें अन्यथा आपको अपमान के साथ आर्थिक हानि भी झेलनी पड़ सकती है। वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह धन का लेनदेन अथवा निवेश करते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। विदेश संबंधी मामलों में अपेक्षित परिणाम को पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। इस सप्ताह भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर तनाव बना रह सकता है। प्रेम संबंध सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और उतावलेपन से बचें।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें।

धनु 
धनु राशि के जातक इस सप्ताह अपने कामकाज और उससे जुड़े लिए जाने वाले निर्णयों को लेकर असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं। इस सप्ताह आपको सही और गलत के बीच अंतर करने में मुश्किलें आ सकती हैं। ऐसे में भ्रम की स्थिति में किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने की बजाय उसे कुछ समय के लिए टाल देना बेहतर रहेगा। अत्यंत आवश्यक मामलों में कोई भी कदम आगे बढ़ाने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लें। सप्ताह की शुरुआत से आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। करियर-कारोबार से जुड़े मामलों में अपेक्षित परिणाम न मिलने के कारण आपके मन में उदासीनता का भाव बना रहेगा। किसी भी कार्य को पूरे मनोयोग से न करने पर परिणाम भी विपरीत मिल सकते हैं। यदि आप कोई नया कार्य करना चाहते हैं तो आपको सही समय आने की प्रतीक्षा करनी होगी।

सप्ताह के उत्तरार्ध में भूमि-भवन अथवा किसी पारिवारिक मामले को लेकर आपका मन चिंतित रह सकता है। इस दौरान आपका अधिकांश समय ऋणों का भुगतान और लेनदेन से जुड़ी समस्याओं का हल निकालते हुए बीतेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को मार्केट में फंसे धन को निकालने में मुश्किलें आ सकती हैं। कठिनाई भरे समय में आप अपने और पराये लोगों के बीच सही तरह से अंतर कर पाएंगे। प्रेम संबंध में कुछ अड़चनें आ सकती हैं। जीवनसाथी की सेहत चिंता का विषय बनेगी।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।

मकर 
मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने क्रोध और जज्बात पर काबू रखने की आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचें और लोगों के साथ तालमेल बिठाने का प्रयास करें। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से खूब सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह आपकी बढ़ती हुई महत्वाकांक्षा के कारण आपकी आवश्यकताएं भी बढ़ेंगी। जिन्हें पूरा करने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास के साथ अधिक धन की भी आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह आपको जेब से ज्यादा खर्च करने से बचना चाहिए अन्यथा बाद में उधार मांगने की नौबत आ सकती है।

सप्ताह के मध्य में आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान एक स्थान पर टिक कर काम नहीं कर पाएंगे। नौकरीपेशा लोगों के मन में भी कार्यस्थल में बदलाव का विचार पनप सकता है। हालांकि कोई भी निर्णय आवेश में आकर न लें और परिस्थितियों को देखते हुए ही कदम आगे बढ़ाएं। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो आपको धन के लेनदेन में खूब सावधानी रखनी होगी। व्यवसाय में अनिश्चितता की स्थिति बने रहने के कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस सप्ताह के अंत तक आपको न सिर्फ करियर कारोबर बल्कि घर-परिवार से जुड़े कुछ निर्णय न चाहते हुए भी लेने पड़ सकते हैं। स्वजनों की भावनाओं की उपेक्षा न करें।

उपाय: प्रतिदिन देवों के देव महादेव की पूजा में रुद्राष्टकं का पाठ करें।

कुंभ 
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह औसत फलदायी रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज से जुड़ी कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस दौरान आपको मंदी से जूझना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में भी आपके सिर पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। सप्ताह का पूर्वार्ध न सिर्फ कामकाज की दृष्टि से बल्कि घर-परिवार की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान परिवार में कुछेक ऐसी बातें हो सकती हैं, जो पहले कभी नहीं हुई होंगी। इस दौरान आपको अपने भीतर किसी भी प्रकार का ईगो न रखते हुए खुद ही लोगों के साथ बेहतर तालमेल बिठाने का प्रयास करना होगा।

यदि आप योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्य को समय पर पूरा करने का प्रयास करते हैं तो आपको सप्ताह के अंत तक चीजें पटरी पर लौटती हुई दिखाई देंगी और आपको मनोकूल परिणाम प्राप्त होंगे। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभ रहने वाला है। इस दौरान धीमी गति से ही सही लेकिन आपको प्रगति एवं लाभ होता हुआ नजर आएगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा चिंताजनक रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में किसी बात को लेकर स्वजनों से विवाद होने की आशंका है। प्रेम संबंध में भी मुश्किलें आ सकती हैं। जीवनसाथी से अपेक्षित सहयोग और समर्थन न मिल पाने के कारण मन दुखी रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चालीसा का सात बार पाठ करें।

मीन 
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा राहत भरा रहने वाला है। इस सप्ताह आपको बीते कुछ समय से चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से अटके कार्य पूरे होंगे। घर-परिवार से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकलेगा। परिवार के सदस्यों के बीच जो असहयोग का वातावरण बना हुआ था, उसमें कमी आएगी। कार्यक्षेत्र में भी उच्च अधिकारियों एवं अधीनस्थों का समर्थन और सहयोग प्राप्त होगा। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार तलाश रहे थे तो आपके द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयास सफल हो सकते हैं।

सप्ताह की शुरुआत में प्रभावी लोगों के साथ आपके संपर्क स्थापित होंगे। जिनकी मदद से आपको भविष्य में लाभदायक योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा सुखद एवं मनचाहा लाभ दिलाने वाली साबित होगी। इस दौरान संतान से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने से आप राहत की सांस लेंगे। इस दौरान आपके कारोबार में उन्नति एवं लाभ में वृद्धि होगी। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।