Sunday , April 27 2025
Breaking News

पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद मां वैष्णो देवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में हुई कमी

कटड़ा पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद मां वैष्णो देवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। सामान्य दिनों में देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आते थे, लेकिन सुरक्षा को लेकर फैली आशंकाओं के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का आगमन कम हो गया है। शनिवार को शाम छह बजे तक 18 हजार 600 श्रद्धालु भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। जबकि इन दिनों 40 हजार श्रद्धालु हर दिन धर्मनगरी पहुंचते थे।

कटड़ा में होटल संचालकों, ट्रैवल एजेंट्स और स्थानीय दुकानदारों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में यात्रा बुकिंग में 30-40% तक की गिरावट देखी गई है। कटड़ा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड़ पर भी पहले जैसी भीड़ नजर नहीं आ रही है। वहीं होटल और लॉज में भी पहले जैसी बुकिंग नहीं हो रही। मगर वीकेंड के दिनों में विशेषकर शनिवार और रविवार को आसपास के पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन इनकी संख्या भी पहले के मुकाबले काफी कम है। श्रद्धालु सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं, और बड़ी संख्या में आने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं।
कटड़ा से भवन तक पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सीआरपीएफ, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। यात्रियों की स्क्रीनिंग और चेकिंग को और अधिक सख्त किया गया है। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके। मां वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं का भरोसा जीतने की कोशिश में जुटा है। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यह संदेश दिया जा रहा है कि यात्रा पूरी तरह सुरक्षित है और श्रद्धालु बिना किसी डर के दर्शन के लिए आ सकते हैं। साथ ही स्थानीय व्यवसायियों ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे डरें नहीं और मां के दरबार में आकर आशीर्वाद प्राप्त करें।

श्रद्धालुओं की संख्या घटने का सीधा असर स्थानीय व्यापार पर भी पड़ा है। होटल, टैक्सी सेवा, ऑटों सहित रेस्टोरेंट्स और दुकानों में ग्राहक कम आने से व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारी वर्ग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हालात सामान्य होंगे और श्रद्धालुओं की संख्या फिर से बढ़ेगी। जो श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं वे भी सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। कई श्रद्धालुओं ने प्रशासन पर भरोसा जताते हुए कहा कि मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद ही उन्हें हर संकट से बचाएगा और डरने की कोई जरूरत नहीं है।