Friday , April 25 2025
Breaking News

सोने की रिकॉर्ड कीमतों के बावजूद अक्षय तृतीया पर 100 करोड़ से ज्यादा का व्यापार होने का अनुमान

लखनऊ सोने की रिकॉर्ड कीमतों के बावजूद अक्षय तृतीया पर 100 करोड़ से ज्यादा का व्यापार होने का अनुमान है। इसके लिए सराफा व्यापारियों ने पूरी तैयारी कर ली है।

सोना भले ही अब तक के सबसे उच्चतम मूल्य पर पहुंच गया हो, लेकिन अक्षय तृतीया के अवसर पर बाजारों में उत्साह देखा जा रहा है। 30 अप्रैल को पड़ने वाली अक्षय तृतीया पर हजरतगंंज, अमीनाबाद, चौक, महानगर, भूतनाथ, आलमबाग और गोमतीनगर बाजारों के सराफा कारोबारियों में भी उल्लास दिख रहा है। कारोबारी सोने, चांदी और हीरे के गहनों से शोरूम को सजा रहे हैं।

सोने और चांदी के दाम आसमान पर होने से कारोबारी हल्के और मॉडर्न गहनों का स्टॉक जुटा रहे। कारोबारी का अनुमान है कि अक्षय तृतीया पर 100 करोड़ रुपये के गहने बिक जाएंगे। अक्षय तृतीया के दिन यदि सोना सस्ता हो गया तो 100 किलो से ज्यादा वजन के गहने बिक सकते हैं। खासकर हल्के सोेने के गहने दो से दस ग्राम के वजनी होंगे। वहीं, अक्षय तृतीया पर भीड़ से बचने के लिए 28 अप्रैल से ही गहनों की बुकिंग शुरू जाएगी।

खास ग्राहकों के लिए कुंदन के गहने
अक्षय तृतीया पर अमृतसर, जयपुर समेत अन्य शहरों में तैयार किए गए सोने के गहने वाले महंगे आइटम से शोरूम सजेंगे। लखनऊ सराफा एसोसिएशन के वरिष्ठ महामंत्री प्रदीप कुमार अग्रवाल के मुताबिक, कुंदन के जड़ाऊ और अहमदाबाद के बनने वाले सोने के कीमती प्लेन गहने महिलाओं को आकर्षित करेंगे। यह गहने भारी होते, जिनके खास ग्राहक होते हैं। हर साल अक्षय तृतीया पर कुछ कुंदन गहने भी बिकते हैं, जिनकी कीमत तीन से पांच लाख रुपये होती है। 

जयपुर, अमृतसर, तुर्की और सूरत के गहनों की दिखेगी धूम

20,000 रुपये में तुर्की की जालीदार अंगूठी : लखनऊ महानगर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष वर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया पर तुर्की की जालीदार अंगूठी खास होगी। तर्किस ज्वैलरी के नाम से मशहूर जालीदार सोने की अंगूठी, हार सहित अन्य गहने दिल्ली और मुंबई में बने हैं, जिनसे शोरूम सजाए जा रहे हैं। यह अंगूठी 20 हजार रुपये में खरीदी जा सकती है।

15,000 रुपये में सूरत वाली हीरे की टॉप्स : चौक सराफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने बताया कि अक्षय तृतीया पर कारोबारियों ने हीरे के हल्के वजन, कम कीमत वाले सूरत में तैयार गहनों का स्टॉक मंगवाया है। महिलाएं, हीरे का महज 15 हजार रुपये में टॉप्स खरीद सकती हैं।

5000 रुपये में राजकोट-आगरा की पायल : कई कारोबारी अक्षय तृतीया पर महिलाओं के लिए 5000 रुपये कीमत तक खूबसूरत चांदी की पायल लेकर आए हैं। इन पायलों को गुजरात के राजकोट, यूपी के आगरा में तैयार किया गया है। साथ ही, रंग-बिरंगी बिछिया का भी नया स्टॉक आया है, जिसे 1000 रुपये में खरीदा जा सकता।

एक नजर में राजधानी का सराफा कारोबार

5000 छोटी-बड़ी गहनों की अपंजीकृत दुकानें।
2500 बड़े अनब्रांडेड पंजीकृत गहनों के कारोबारी।
50 ब्रांडेड सोने, चांदी, हीरे के गहनों के शोरूम।