संभल संभल में रामनवमी पर 46 वर्ष बाद मंदिर में पूजन हुआ। इसके साथ ही जामा मस्जिद के सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी का लोकार्पण भी किया गया। इस पुलिस चौकी को सुरक्षा बढ़ाने के लिहाज से तैयार कराया गया है।
संभल में रामनवमी पर जहां एक तरफ खग्गू सराय स्थित मंदिर पर 46 वर्ष बाद पहली बार पूजा अर्चना की गई है। वहीं दूसरी ओर जामा मस्जिद के सामने निर्माण हुई सत्यव्रत पुलिस चौकी का लोकार्पण भी किया गया है। डीएम और एसपी ने पूजन कर लोकार्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मालूम हो 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल के बाद मस्जिद के पास सत्यव्रत चौकी का निर्माण का निर्णय लिया गया था। यह जिले की पहली हाइटेक पुलिस चौकी है। जहां थाने के बराबर ही स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी। अतिरिक्त फोर्स भी रहेगी।