Breaking News

CB I ने महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े एक मामले में छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर छापेमारी की

 नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े एक मामले में छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में राजनेताओं, सीनियर नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के प्रमुख अधिकारियों और अन्य निजी व्यक्तियों के ठिकानों पर छानबीन की गई है, जो इस अवैध ऑपरेशन में शामिल होने के शक में थे।महादेव बुक, एक ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर ने प्रमोट किया है, और ये दोनों इस वक्त दुबई में हैं। CBI के अनुसार, जांच में यह सामने आया है कि इन प्रमोटरों ने अपने अवैध नेटवर्क के संचालन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकारी कर्मचारियों को भारी रकम “सुरक्षा शुल्क” के तौर पर दी थी।

सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी और CBI की जांच 

महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को नवंबर 2024 में दुबई से गिरफ्तार किया गया था, जब इंटरपोल ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। यह नोटिस प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुरोध पर जारी किया गया था। CBI ने बताया कि इस मामले में जांच के दौरान महत्वपूर्ण डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य बरामद हुए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। 

यह मामला पहले आर्थिक अपराध शाखा (EOW) रायपुर द्वारा दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में छत्तीसगढ़ सरकार ने मामले की गहन जांच के लिए CBI को सौंप दिया। CBI अब इस मामले में वरिष्ठ सार्वजनिक अधिकारियों और अन्य आरोपी व्यक्तियों की भूमिका की जांच कर रही है।भूपेश बघेल के ठिकानों पर भी CBI का छापा 

आज सुबह CBI ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के आवासों पर भी छापेमारी की। यह छापेमारी महादेव बेटिंग ऐप से संबंधित एक मामले में की गई है। भूपेश बघेल आज दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे, जहां वे कांग्रेस के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की ‘ड्राफ्टिंग कमेटी’ की बैठक में शामिल होने वाले थे। यह बैठक अहमदाबाद (गुजरात) में 8-9 अप्रैल को होने वाली AICC की बैठक के लिए आयोजित की जा रही है।भूपेश बघेल के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया, “अब CBI आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही CBI रायपुर और भिलाई में उनके निवास पर पहुंच गई।”