इमरान हाशमी के जन्मदिन पर अभिनेता के फैंस को बड़ा तोहफा मिला है। उनकी फिल्म ‘आवारापन’ के सीक्वल का एलान हुआ। साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया गया।
इमरान हाशमी आज (24 मार्च) अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास दिन पर उन्होंने अपने प्रशंसकों को सरप्राइज दिया है। अभिनेता ने 2007 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘आवारापन’ का सीक्वल ‘आवारापन 2’ की घोषणा की है। फिल्म में श्रिया सरन और मृणालिनी शर्मा भी थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसे एक कल्ट का दर्जा मिला है और ‘आवारापन’ के गाने आज भी दर्शकों को पसंद आते हैं।
इमरान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आवारापन के कुछ सीन हैं और अंत में दिखाया गया है कि उनका किरदार जाग जाता है। ‘आवारापन’ के अंत में अभिनेता का किरदार शिवम मर जाता है और इससे दर्शकों को आश्चर्य हो गया कि क्या वह जिंदा रहेगा या सीक्वल को आगे बढ़ाया जाएगा। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि कहानी आगे बढ़ेगी या आवारापन 2 पहले भाग का सीक्वल होगा।