Saturday , April 5 2025
Breaking News

पटना: मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सो रहा था परिवार भीषण आग में झुलसा, दो बच्चों की मौत

पटना परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे। अचानक एक चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग की जद में पूरा घर आ गया। घर के बड़े किसी तरह बाहर निकल गए। लेकिन, सभी बच्चे अंदर ही रह गए। आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन पूरे परिवार की खुशियां तबाह हो गई।

पटना में सोमवर मध्य रात्रि गौरीचक थाना क्षेत्र के जनकपुर मोड़ स्थित एक झोपड़ी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना में दो बच्चों की जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलए हो गए हैं। घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सो रहे सभी लोग
जानकारी के अनुसार, परिवार के सभी लोग मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सो रहे थे। रात में बत्ती से निकली चिंगारी पहले चादर पर गिरी और धीरे-धीरे पूरे झोपड़ी में आग फैला दी। परिवार के पति-पत्नी तो सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन उनके दो बच्चे आग की चपेट में आ गए, जिससे उनकी दुखद मृत्यु हो गई। पीड़ित सुधीर नट ने बताया कि वे कई वर्षों से इस स्थान पर रह रहे थे। आग ने उनके घर के अलावा आसपास की दो अन्य झोपड़ियों को भी अपने चपेट में ले लिया। उन्होंने कहा, “घर का एक भी सामान नहीं बचा है, सब कुछ जलकर खाक हो गया है। हमारे पास खाने के लिए भी एक रुपया नहीं है। अभी तक कोई हमारी मदद के लिए नहीं आया।”

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद थीं। गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी, जिसमें दो बच्चे जलकर मर गए हैं और दो अन्य घायल हैं। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है।